हाल ही में लॉन्च की गई इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए एक दिन में 1,000 से अधिक बुकिंग्स मिली हैं। Ultraviolette ने इसके शुरुआती 1,000 कस्टमर्स के लिए लगभग 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का प्राइस रखा था। इस ऑफर को बढ़ाकर अगली 1,000 बुकिंग्स तक कर दिया गया है। इसके बाद Shockwave का प्राइस बढ़कर लगभग 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का हो जाएगा।
यह लाइट-वेट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के पहले हजार कस्टमर्स के लिए शुरुआती प्राइस लगभग 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके साथ ही कंपनी ने Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का स्लिम डिजाइन है। इसमें हाई-बिक और वर्टिकल तौर पर स्टैक्ड हेडलैम्प डुअल-प्रोजेक्टर LED लाइट्स के साथ दिए गए हैं।
Ultraviolette F77 की राइडिंग रेंज 130 km से 150 km के बीच अलग-अलग होगी। स्टैंडर्ड चार्जर से या फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी पैक को क्रमश: 1.5 घंटे से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।