Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पिछले साल के आखिर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का हाई-एंड F77Recon मॉडल 39 hp की मैक्सिमम पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है। निश्चित तौर पर एक इलेक्ट्रिक बाइक के लिए यह बहुत अच्छा आउटपुट है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक लेटेस्ट वीडियो भी कुछ ऐसा ही साबित करता है। वीडियो में एक राइडर Ultraviolette F77 से एक ट्रक और एक बस को एक साथ खींचता नजर आ रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
narayan_uv नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें Ultraviolette F77 एक साथ एक ट्रक और एक बस को खींच रही है। वीडियो में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक से ट्रक को बांधा हुआ है और उस ट्रक के पीछे एक बस को भी बांधा हुआ है। वीडियो में दावा किया गया है कि इन दोनों वाहनों का कुल वजन 15,000 किलोग्राम है।
वहीं, वीडियो में बाइक का जो आउटपुट लिखा हुआ है, उससे यह F77 का टॉप वेरिएंट - F77Recon प्रतीत होता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया, F77Recon वेरिएंट 39 hp की मैक्सिमम पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है।
वीडियो में Ultraviolette F77 इस 15 हजार किलोग्राम के वाहनों को बहुत आसानी से खींचती नजर आती है, जो प्रभावित करने वाला है।
स्टैंडर्ड F77 मॉडल 27 kW पावर आउटपुट देता है और 85 Nm टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 142 kmph है और यह सिंगल चार्ज में 206 km की रेंज देने का दावा करता है। वहीं, Recon वेरिएंट की टॉप स्पीड 147 kmph है और यह सिंगल चार्ज में 307 km की रेंज निकाल सकता है।
बता दें कि F77 का एक Limited Edition भी लॉन्च किया गया था, जिसका पावर आउटपुट 30.2 kW बताया गया है और इसकी टॉप स्पीड 152 kmph है। यह मॉडल 100 Nm पीक टॉर्क जरनेट कर सकता है। Recon की तरह इसकी सिंगल चार्ज रेंज भी 307 km है।
Ultraviolette के अनुसार,इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में कोई भी पेंच दिखाई नहीं देता है। इसके अलावा, F77 डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स - ग्लाइड, कॉम्बैट, बैलिस्टिक, रीजनरेटिव ब्रेकिंग आदि से लैस आती है।