Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील

Excitel Monsoon Special डील फिलहाल दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद के यूजर्स के लिए है।

Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील

Photo Credit: Unsplash/ Frederik Lipfert

Excitel के इस 200 Mbps प्लान के साथ यूजर्स को फुल स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा

ख़ास बातें
  • डील फिलहाल दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद के यूजर्स के लिए है
  • तीन महीने की फीस 1,695 रुपये (टैक्स एक्स्ट्रा) है
  • इस प्लान में कोई भी एंटरटेनमेंट बंडल नहीं मिलेगा
विज्ञापन
भारत के लोकप्रिय होम इंटरनेट ब्रांड्स में शामिल Excitel ने एक स्पेशल Monsoon Offer लॉन्च कर दिया है। अब दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में रहने वाले यूजर्स 200 Mbps की तगड़ी इंटरनेट स्पीड सिर्फ 1,695 रुपये (टैक्स अलग) में पूरे 3 महीने तक एंजॉय कर सकते हैं। यानी अब ऑनलाइन वर्ड गेम हो या हेवी डाउनलोडिंग, बड़ी-बड़ी फाइल्स ट्रांसफर करनी हो या फिर ऑफिस का सारा काम, सबकुछ बिना किसी स्पीड ड्रॉप के एकदम स्मूथ चल सकता है। Excitel का कहना है कि यह ऑफर अभी सिर्फ नए कनेक्शन्स के लिए है और इसमें Free-to-use ONU (ऑप्टिकल नेटवर्क यूनिट) भी दिया जा रहा है, यानि इंस्टॉलेशन से लेकर मॉडेम तक कोई झंझट नहीं।

Excitel ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि Monsoon Special डील फिलहाल दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद के यूजर्स के लिए है। 200 Mbps की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी वाले इस प्लान की तीन महीने की फीस 1,695 रुपये (टैक्स एक्स्ट्रा) है, जिससे महीने का औसत खर्च बहुत ही किफायती हो जाता है। अगर आप OTT सब्सक्रिप्शन या केबल चैनल्स ढूंढ रहे थे तो बता दें कि इस प्लान में कोई भी एंटरटेनमेंट बंडल नहीं मिलेगा, सिर्फ हाई-स्पीड नेट और वो भी FUP लिमिट के साथ।

Excitel के इस 200 Mbps प्लान के साथ यूजर्स को फुल स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि ONU डिवाइस मुफ्त में दिया जाएगा, बस इंस्टालेशन टाइम पर 2,000 रुपये का रिफंडेबल सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना पड़ता है। अगर आप हैवी डाउनलोडिंग या मल्टीपल डिवाइसेज पर एक साथ नेट इस्तेमाल करने के शौकीन हैं, तो यह ऑफर आपके लिए फिट हो सकता है।

कंपनी के आधिकारिक प्लान्स में 3, 6, 9 और 12 महीने की कई वैलिडिटी में 100 Mbps से लेकर 400 Mbps तक के ऑप्शन मिलते हैं। उदाहरण के लिए, इसी स्पीड (200 Mbps) का दूसरा तीन महीने वाला प्लान 1,776 रुपये + टैक्स में आता है और 300 Mbps व 400 Mbps के लिए कीमतें और बढ़ जाती हैं। पुराने Monsoon Offers में OTT बंडल (जैसे फ्री 9 महीने के लिए 16 OTT प्लेटफॉर्म्स) और इंस्टॉलेशन फ्री जैसी डील्स भी मिल चुकी हैं, लेकिन वे आमतौर पर सीमित समय के लिए ही थीं।

इस Excitel Monsoon Special प्लान की कीमत कितनी है?

इस प्लान की कीमत 1,695 रुपये + टैक्स है, जो 3 महीने के लिए है।

यह ऑफर किन शहरों में उपलब्ध है?

यह ऑफर दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद में ही उपलब्ध है।

क्या इस प्लान में डेटा लिमिट है?

इसमें FUP लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है और 200 Mbps की स्पीड मिलेगी।

क्या इस प्लान में OTT या कोई सब्सक्रिप्शन शामिल है?

नहीं, इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।

क्या नए कनेक्शन्स के लिए ही यह ऑफर है?

जी हां, यह ऑफर केवल नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए है।

क्या इस प्लान में डिवाइस या मॉडेम मुफ्त में मिलता है?

इस प्लान में Free-to-use ONU यानी मॉडेम फ्री दिया जाता है।

क्या इंस्टॉलेशन चार्ज लगेगा?

इंस्टॉलेशन चार्ज के बारे में आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है, आम तौर पर नया कनेक्शन सेटअप के लिए अलग चार्ज हो सकता है।

प्लान की वैधता कितनी है?

यह प्लान 3 महीने के लिए वैध है।

इस प्लान को कैसे बुक करें?

आप Excitel की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी एजेंट से इस ऑफर के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: excitel, Excitel Broadband Plans
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R vs Google Pixel 9a vs iPhone 16e: 50 हजार में कौन सा है बेस्ट?
  2. अकाउंट में बिना पैसे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट! Google Pay का खास क्रेडिट कार्ड Flex लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल
  3. EvoFox ने One X Tri-Mode Wireless Gamepad किया लॉन्च, गजब फीचर्स के साथ गेमिंग होगी शानदार
  4. Bharat Taxi दिल्ली में 1 जनवरी से हो रही शुरू, Ola और Uber को देगी टक्कर, नागरिकों को मिलेंगे ऐसे लाभ
  5. Amazon Pay में UPI पेमेंट अब बिना PIN, उंगली या चेहरे से झट होगी पेमेंट, ऐसे करें इस्तेमाल
  6. Tesla ने गुरूग्राम में खोला पहला सुपरचार्जर स्टेशन, 250 Kw की पीक स्पीड
  7. स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में हो सकती है गिरावट, कंपोनेंट्स की बढ़ी कॉस्ट
  8. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  9. OnePlus Pad Go 2 Launched in India: वनप्लस लाया 10050mAh बैटरी, 12.1 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट, जानें कीमत
  10. Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »