यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर बताया जा रहा है। दुनियाभर में चिप की कमी के मुद्दे को देखते हुए ओपो ने Reno 5 5G में नया प्रोसेसर वेरिएंट लाने का फैसला किया है।
Google Pixel 5 को हाल ही में Snapdragon 765 प्रोसेसर के साथ एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था। दिलचस्प बात है कि कंपनी ने पिछली फ्लैगशिप सीरीज़ को Snapdragon 855 चिपसेट के पेश किया था।
Redmi K20 Pro को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्पों में लॉन्च किया था। रेडमी के20 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी मिलती है।
शुक्रवार को Gadgets 360 के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए Realme India के सीएमओ फ्रांसिस वांग ने "How Soon, Which Processor to use?", जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रियलमी अपने आगामी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन को भारत में किसी अन्य प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
Realme X3 सीरीज़ के तीनों मॉडल (RMX2085L1, RMX2085L1, RMX2086L1) में फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) और 480 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले है। इनमें इस्तेमाल किया गया चिपसेट क्वालकॉम SM8150 (स्नैपड्रैगन 855) है।
दावा किया गया है कि Realme X3 SuperZoom में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले होगा और यह Snapdragon 855+ चिपसेट पर काम करेगा।
Vivo Nex 3 5G के इस अपग्रेड वेरिएंट को मॉडल नंबर V1950A के साथ गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और 8 जीबी रैम के साथ आएगा।
Realme X50 Pro 5G की खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉज, 5G कनेक्टिविची सपोर्ट है। वहीं, Realme X2 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है।
iQoo 3 5G के लॉन्च से पहले फोन का एक आधिकारिक प्रोमो पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, जो यह पुष्टि करता है कि फोन Snapdragon 865 चिपलेट और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा।
iQoo 3 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन के बारे में बेहतरीन कैमरे, दमदार बैटरी लाइफ और पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस का दावा है। आइको 3 फोन 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।
Realme X2 Pro Open Sale: रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन 24 घंटों के लिए ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। Realme ब्रांड का फोन जानें कब तक रहेगा उपलब्ध।