Realme X3 SuperZoom को हाल ही में टॉप-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया था और नई अफवाहों का इशारा है कि यह सीरीज़ बहुत जल्द भारत में लॉन्च की जा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme X3 सीरीज़ के तीन मॉडल Google Play कॉन्सोल लिस्टिंग पेज पर देखे गए, जो भारत के BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफिकेशन पेज पर देखे जा चुके मॉडल नंबर से मेल खाते हैं। यह सीधा इशारा करता है कि कंपनी बहुत जल्द Realme X3 Series को लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, यह अनुमान भी लगाया गया है कि हम पिछले महीने घोषित किए गए SuperZoom वेरिएंट के अलावा एक स्टैंडर्ड X3 और X3 Pro मॉडल भी देख सकते हैं।
जैसा कि MySmartPrice द्वारा
रिपोर्ट किया गया था,
Realme X3 सीरीज़ को शुरुआत में Google की एलिजिबल एंड्रॉयड डिवाइस की लिस्ट में देखा गया था। सीरीज़ की पहचान मॉडल नंबर - RMX2081L1, RMX2085L1 और RMX2086L1 से की गई थी। RMX2086 मॉडल को
Realme X3 SuperZoom कहा जा रहा है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि अन्य दो वेरिएंट भी एक ही सीरीज़ के स्मार्टफोन हो। इसी रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन पेज पर भी इसी तरह के मॉडल नंबर देखे गए थे।
इन मॉडल नंबरों को बाद में Google Play Console लिस्टिंग पर भी देखा गया, साथ ही कुछ बुनियादी स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी पता चली। तीनों मॉडल (RMX2085L1, RMX2085L1, RMX2086L1) में फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) और 480 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले है। इसमें इस्तेमाल किया गया चिपसेट क्वालकॉम SM8150 (स्नैपड्रैगन 855) है। मुख्य अंतर रैम में है। RMX2085L1 और RMX2085L1 मॉडल में 8 जीबी रैम है, जबकि RMX2086L1 में 12 जीबी रैम दिखाई गई है।
Realme ने अभी तक एक्स3 सीरीज़ में अन्य मॉडलों के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सभी लीक केवल एक वेरिएंट से अधिक वेरिएंट की ओर इशारा करते हैं। यदि यह सच है, तो अन्य मॉडलों में सुपरज़ूम वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं, जिसमें प्रमुख अंतर चिपसेट और कैमरे में हो सकता है। यह देखते हुए कि मॉडल अब Google और BIS पर आ चुके हैं, हम जल्द ही इन्हें भारत में देख सकते हैं।