Vivo Nex 3 5G को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था और पिछले कुछ समय से अफवाह है कि कंपनी इस वेरिएंट के एक अपग्रेड मॉडल पर काम कर रही है। फोन को पिछले महीने TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था और अब उसी मॉडल नंबर को गीकबेंच पर भी देखा गया है। इस फोन को वीवो नेक्स 3 5जी फोन का अपग्रेड वेरिएंट माना जा रहा है। फोन की लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करेगा। बता दें कि कंपनी ने वीवो नेक्स 3 को स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ लॉन्च किया था।
आगामी
Vivo Nex 3 5G के इस अपग्रेड वेरिएंट को मॉडल नंबर V1950A के साथ
गीकबेंच पर देखा गया है। यह वही मॉडल नंबर है जिसे पहले टीना पर देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और 8 जीबी रैम के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को "कोना" कोडेनम के एक चिपसेट के साथ देखा गया है, जो काफी हद तक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के कोडनाम होने का दावा करता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की बेस फ्रिक्वेंसी 1.80 गीगाहर्ट्ज़ है।
इसी मॉडल नंबर की
TENAA लिस्टिंग से यह पता चला था कि इस वेरिएंट का डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा होगा। यह भी माना जा रहा है कि फोन केवल ज्यादा दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा और इसके अलावा इसमें और पिछले वर्ज़न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन वीवो नेक्स 3 के स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही होगा।
दोनों लीक से यह भी पता चलता है कि Vivo Nex 3 5G मॉडल को केवल प्रोसेसर के साथ अपग्रेड कर कंपनी इसे जल्द ही बाजारों में फिर से लॉन्च करना चाहती है।
वीवो ने अपनी iQoo रेंज के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था, जहां
iQoo Neo को पिछले साल स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया था और फिर बाद में इसे Snapdragon 855 चिपसेट के साथ
Vivo iQoo Neo 855 के नाम से पेश किया था।