Lenovo Tab P12 Pro को जल्द ही Lenovo Tab P11 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के द्वारा प्राप्त हुई है। लेनोवो पी12 प्रो टैब कथित रूप से गूगल प्ले कंसोल पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट है। बता दें, Lenovo Tab P11 Pro को इस साल फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, जो कि स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस था। लीक के मुताबिक आगामी टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। स्पेसिफिकेशन के अलावा, लिस्टिंग में टैब का एक रेंडर भी साझा किया गया है, जिसके जरिए टैब के डिज़ाइन की झलक प्राप्त हुई है।
Mysmartprice की लेटेस्ट
रिपोर्ट की मानें, तो Lenovo Tab P12 Pro टैब मॉडल नंबर TB-Q706F के साथ गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से सामने आई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसमें 1600 × 2560 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 240पीपीआई होगी। इसके अलावा, टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 8 जीबी रैम के साथ स्थित होगा।
लीक रेंडर की बात करें, तो लेनोवो टैब पी12 प्रो का डिज़ाइन काफी हद तक Lenovo Tab P11 Pro के समान ही प्रतीत होता है।
फिलहाल, लेनोवो टैब पी12 की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
आपको बता दें,
Lenovo Tab P11 Pro को भारत में 44,999 रुपये की
कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन मिला था। वहीं, ग्लोबली इसकी कीमत EUR 699 (लगभग 61,500 रुपये) थी।
Lenovo Tab P11 Pro specifications
टैब पी11 प्रो एंड्रॉयड 10 पर काम करता था। इसमें 11.5 इंच WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट मौजूद है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विज़न और एचडीआर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा लेनोवो टैब पी11 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर मौजूद है, इसके साथ Adreno 619 जीपीयू, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है।
Lenovo ने इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का इन्फ्ररेड (IR) कैमरा सेंसर दिया गया है। टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
लेनोवो टैब पी11 प्रो 4जी एलटीई सपोर्ट व सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्प में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
टैबलेट में ऑप्शनल लेनोवो Precision Pen 2 stylus सपोर्ट दिया गया है, जो कि 4,096 लेवल प्रेशर और टिल्ट डिटेक्शन के साथ आता है। इसमें 60एमएएच की बैटरी इनबिल्ट दी गई है, जो कि 100 घंटे तक की यूसेज प्रदान करती है। हालांकि, लेनोवो ने फिलहाल Precision Pen 2 stylus की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।