iPhone से Android में डेटा शेयर होगा चुटकी में, Google Quick Share को लेकर बड़ा अपडेट!
Google अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS में लेकर आने की तैयारी कर रही है। Google की Nearby रिपॉजिट्री खुलासा करती है कि यहां एक कमेंट में सर्विस एक्सपेंशन का इशारा मिलता है। Quick Share को Apple के कठिन इकोसिस्टम में लागू करना आसान नहीं होगा। कंपनी को एपल स्टोर की गाइडलाइन्स और कंपनी की कठिन पॉलिसी को फॉलो करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।