ISRO PROBA-3 Mission Live : इसरो आज लॉन्च करेगा यूरोपीय मिशन,घर बैठे ऐसे देखें लाइव
भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) आज एक बड़ा लॉन्च करने जा रही है। वह यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के प्रोबा-3 (PROBA-3) मिशन को अंतरिक्ष के लिए रवाना करेगी। इसरो के मुताबिक यह लॉन्च 4 दिसंबर की शाम 4:06 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगा। मिशन का नाम PSLV-C59/PROBA-3 है, जिसमें PSLV-C59 वह रॉकेट है, जो PROBA-3 सैटेलाइट को लेकर जाएगा। इस लॉन्च को आप घर बैठे लाइव देख पाएंगे।