Honor का एक फोन Dimensity 8500 चिपसेट और 10,000mAh बैटरी के साथ टेस्ट हो रहा है। यह डिवाइस जुलाई के आखिरी हफ्ते में NPI स्टेज में दाखिल हुआ था।
Photo Credit: Honor
MediaTek Dimensity 8500 SoC TSMC द्वारा 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया चिपसेट है
Honor जल्द ही अपना नया Dimensity 8500 चिपसेट वाला स्मार्टफोन पेश कर सकता है, जिसकी टेस्टिंग में 10,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है। एक टिप्सटर के मुताबिक, यह डिवाइस फिलहाल NPI (New Product Introduction) वेरिफिकेशन स्टेज में है, जो लॉन्च से पहले का अहम चरण माना जाता है। माना जा रहा है कि Redmi, Honor और iQOO, तीनों ब्रांड इस नए MediaTek चिपसेट के साथ अपने फोन ला रहे हैं, जिसमें Redmi Turbo 5 सबसे पहले दिसंबर में पेश हो सकता है।
मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) के वीबो पोस्ट में दावा किया गया है कि Honor का एक फोन Dimensity 8500 चिपसेट और 10,000mAh बैटरी के साथ टेस्ट हो रहा है। यह डिवाइस जुलाई के आखिरी हफ्ते में NPI स्टेज में दाखिल हुआ था और अब लगातार टेस्टिंग में आगे बढ़ रहा है। फिलहाल फोन का फाइनल नाम सामने नहीं आया है। DCS के अनुसार, Redmi Turbo 5 इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा।
Dimensity 8500 SoC TSMC द्वारा 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया चिपसेट है। इसका CPU आर्किटेक्चर पिछले साल के Dimensity 8400 जैसा ही है, लेकिन Mali-G720 GPU गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का दावा करता है। कहा जा रहा है कि यह चिपसेट AnTuTu बेंचमार्क पर 20 लाख से ज्यादा पॉइंट हासिल करने में सक्षम है।
अपकमिंग Realme Neo 8 SE और iQOO Z11 Turbo जैसे मॉडल भी Dimensity 8500 चिपसेट से लैस बताए जा रहे हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी मॉडल की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं, वर्तमान में इस MediaTek चिपसेट के लॉन्च डेट का भी खुलासा होना बाकी है।
यदि Honor सही में 10,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करता है, तो निश्चित तौर पर इसे मोबाइल बैटरी में एक क्रांति के रूप में देखा जाएगा। यूं तो वर्तमान में कई स्मार्टफोन हैं, जो 10 हजार या उससे अधिक कैपेसिटी के बैटरी पैक के साथ आते हैं, लेकिन वे ज्यादातर रगेड फोन होते हैं, जिनकी मोटाई बहुत ज्यादा होती है और ये खास एनवायरमेंट में यूज करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।
इसी साल मई में Realme ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया था, जिसमें 10,000mAh की बैटरी शामिल है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm बताई गई और वजन भी 200 ग्राम से कम रखा गया है। Realme के मुताबिक, यह बैटरी 10% सिलिकॉन कंटेंट वाले एनोड से बनी है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L तक है। इस तकनीक की मदद से बैटरी न सिर्फ ज्यादा पावर स्टोर कर सकती है, बल्कि फोन को पतला और पोर्टेबल भी बनाए रखती है।
लीक के अनुसार, फोन में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।
फिलहाल यह NPI (New Product Introduction) वेरिफिकेशन स्टेज में है, जो लॉन्च से पहले का एक अहम चरण है।
अभी तक फोन का आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है।
यह TSMC का 4nm प्रोसेस वाला चिपसेट है, जिसमें Mali-G720 GPU दिया गया है जो बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देने का दावा करता है।
Redmi Turbo 5, Dimensity 8500 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Dimensity 8500 AnTuTu बेंचमार्क पर 20 लाख से ज्यादा पॉइंट हासिल कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन