• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा

Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा

Flipkart Freedom Sale के दौरान 78 Freedom Deals, Rush Hours Deals, Budget Deals, Basket Bonus, Jackpot Deals और Exchange Hours जैसे लिमिटेड डील्स भी मिलने वाले हैं।

Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा

Photo Credit: Flipkart

Flipkart Freedom Sale 2025 के दौरान Canara Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10% की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी

ख़ास बातें
  • Flipkart Freedom Sale 2025 की 13 अगस्त से वापसी
  • स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट
  • Canara Bank क्रेडिट कार्ड पर 10% एक्स्ट्रा छूट
विज्ञापन

Flipkart Freedom Sale 2025 की 13 अगस्त से वापसी हो रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल को 1-8 अगस्त को भी चलाया गया था और अब पांच दिन के अंतराल के बाद इसे वापस शुरू किया जा रहा है। इस बार समाप्ति की तारीख पर पर्दा बनाया हुआ है। इस सेल के दौरान भी पहले की तरह ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम और कई अन्य कैटेगरी में धमाकेदार ऑफर्स मिलने का दावा किया गया है। सेल में खास फोकस स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टेलीविजन, हेडफोन्स और बड़े होम अप्लायंसेज पर रहेगा। डील्स के साथ बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा।

Flipkart Freedom Sale 2025: Offers

Flipkart Freedom Sale की शुरुआत 13 अगस्त से हो रही है। इस दौरान प्रोडक्ट्स के प्राइस पर डिस्काउंट तो मिलेगा ही, साथ ही यदि ग्राहक अपनी खरीदारी Canara Bank क्रेडिट कार्ड से करेंगे, तो उन्हें 10% की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5% फ्लैट कैशबैक मिल सकता है। इतना ही नहीं, सेल के दौरान चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। साथ ही, No Cost EMI ऑफर्स भी रहेंगे।

सेल के दौरान 78 Freedom Deals, Rush Hours Deals, Budget Deals, Basket Bonus, Jackpot Deals और Exchange Hours जैसे लिमिटेड डील्स भी मिलने वाले हैं।

Flipkart Freedom Sale 2025: Deals

Flipkart Freedom Sale के दौरान कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर कीमतों में बड़ी कटौती होगी। iPhone 16 और Samsung Galaxy S24 FE को सेल में स्पेशल प्राइस पर लाया जाएगा। साथ ही OPPO K13 Turbo सीरीज (Turbo और 5G मॉडल्स) भी लॉन्च ऑफर्स के साथ आएगी। Motorola Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra पर भी डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart ने सेल से पहले ग्राहकों को Galaxy S24, Vivo T4 5G, Realme P3 5G, Nothing Phone 2 Pro, Moto G45, Samsung Galaxy A35 5G और Nothing Phone 3(a) को विशलिस्ट करने की सलाह दी है, जिससे इशारा मिलता है कि इन स्मार्टफोन मॉडल्स पर भी डिस्काउंट या डील मिलने वाली है।

Intel Core 5i सीरीज प्रोसेसर वाले लेटेस्ट लैपटॉप 3X,990 रुपये से शुरू होंगे, जबकि Flipkart के मुताबिक, Intel Core Ultra सीरीज चिपसेट वाले लैपटॉप की शुरुआती कीमत 45,990 रुपये रहेगी। Acer Swift सीरीज 47,990 रुपये से शुरू होगी। हाई-परफॉर्मेंस Acer Predator गेमिंग लैपटॉप को 16,889 रुपये प्रति माह की EMI पर खरीदा जा सकेगा। ASUS ExpertBook की कीमत 29,990 रुपये बताई जा रही है। वहीं, Motobook 60 सीरीज के लैपटॉप 50%  के डिस्काउंट पर मिलने की बात कही गई है।

Flipkart का Freedom Sale पेज कहता है कि TCL के 2025 Google OLED TV 13,490 रुपये से शुरू होंगे, जबकि Mini LED QLED 24,740 रुपये में उपलब्ध रहेगा। 50 इंच और उससे बड़े टीवी 21,999 रुपये से शुरू होंगे।

ब्रांडेड हेडफोन्स 1,399 रुपये से शुरू होंगे, वहीं प्रीमियम ऑडियो डिवाइस लिमिटेड-टाइम फ्लैश सेल में कम कीमत पर मिलेंगे।

सेल के दौरान हाई कैपेसिटी रेफ्रिजरेटर्स और टॉप-रेटेड एयर कंडीशनर्स पर भी भारी डिस्काउंट मिलने का दावा किया गया है। साथ ही किचन अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रिक केटल्स 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

Flipkart Freedom Sale 2025 कब शुरू होगी?

Flipkart Freedom Sale 13 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है।

किन प्रोडक्ट कैटेगरी पर डिस्काउंट मिलेगा?

स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी, हेडफोन्स, होम अप्लायंसेज और किचन अप्लायंसेज पर ऑफर्स मिलेंगे।

बैंक ऑफर्स क्या हैं?

Canara Bank क्रेडिट कार्ड पर 10% अतिरिक्त छूट और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% फ्लैट कैशबैक मिलेगा।

सेल में कौन-कौन से पॉपुलर स्मार्टफोन ऑफर पर होंगे?

iPhone 16, Samsung Galaxy S24 FE, OPPO K13 सीरीज, Moto Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra पर स्पेशल प्राइस ऑफर होंगे।

लैपटॉप पर ऑफर्स क्या हैं?

Intel Core 5i सीरीज वाले लैपटॉप ₹3X,990 से और Intel Core Ultra सीरीज वाले लैपटॉप 45,990 रुपये से शुरू होंगे।

टीवी डील्स में क्या मिलेगा?

TCL 2025 Google OLED TV 13,490 रुपये से, Mini LED QLED 24,740 से और 50-इंच+ टीवी 21,999 रुपये से मिलेंगे।

क्या लिमिटेड टाइम डील्स भी होंगी?

हां, 78 Freedom Deals, Rush Hours Deals, Budget Deals, Jackpot Deals और Exchange Hours ऑफर्स मिलेंगे।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799
  2. एड्रेस, फाइनेंस से लेकर कास्ट डिटेल्स, कुछ नहीं छोड़ा... 30 हजार IIT स्टूडेंट्स का डेटा लीक!
  3. Realme की GT 8 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  4. Tesla ने दिल्ली में शुरू किया दूसरा शोरूम, चार सुपरचार्जर भी मौजूद
  5. 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
  6. Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा
  7. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  8. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  9. Zelio Knight+ हुआ लॉन्च: 100 Km की रेंज, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल, वो भी बजट में!
  10. Lava Blaze AMOLED 2 5G भारत में 5000mAh बैटरी, Dimensity 7060 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »