Oppo Enco Buds 3 Pro की बिक्री 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India की वेबसाइट के जरिए होगी।
Photo Credit: Oppo
Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत भारत में 1,799 रुपये रखी गई है
Oppo ने भारत में अपना नया Oppo Enco Buds 3 Pro TWS हेडसेट लॉन्च कर दिया है, जिसे Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया गया। कंपनी के मुताबिक, प्रत्येक ईयरबड में 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर टाइटेनियम प्लेटिंग के साथ दिया गया है, जो बेहतर बेस ट्यूनिंग के लिए बनाया गया है। Oppo TWS ईयरबड्स में Bluetooth 5.4, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, लो-लेटेंसी मोड और IP55 डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बैटरी के मामले में, कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स केस के साथ मिलाकर 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं, जबकि क्विक चार्ज से 10 मिनट में 4 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।
Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत भारत में 1,799 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India की वेबसाइट के जरिए होगी। यह प्रोडक्ट ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
डिजाइन की बात करें तो Oppo Enco Buds 3 Pro में इन-ईयर डिजाइन के साथ स्टेम्स दिए गए हैं। हर ईयरबड का वजन 4.3 ग्राम है, जबकि केस समेत कुल वजन 47.2 ग्राम होता है। इसमें Enco Master कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर फीचर दिया गया है, जिसे Hey Melody ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें तीन प्रीसेट और छह-बैंड EQ का सपोर्ट मिलता है। प्रत्येक ईयरबड में 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर टाइटेनियम प्लेटिंग के साथ दिया गया है, जो बेहतर बेस ट्यूनिंग के लिए बनाया गया है।
कंपनी के मुताबिक, हर ईयरबड में 58mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 560mAh बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स 12 घंटे तक चल सकते हैं, जबकि केस के साथ यह समय 54 घंटे तक पहुंच जाता है। USB Type-C पोर्ट से चार्ज होने वाले इस केस में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जिससे 10 मिनट में 4 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है।
Oppo Enco Buds 3 Pro में Bluetooth 5.4 शामिल है। इसके अलावा AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स, टच कंट्रोल्स, Google Fast Pair और लो-लेटेंसी मोड शामिल हैं। गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड है, जो ऑडियो-वीडियो लैग को घटाकर 47ms तक करने का दावा करता है।
Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत 1,799 रुपये है।
Oppo Enco Buds 3 Pro 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Oppo Enco Buds 3 Pro ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में आएगा।
Oppo के मुताबिक, केस के साथ 54 घंटे और सिंगल चार्ज पर 12 घंटे का बैकअप देता है।
हां, Oppo Enco Buds 3 Pro में 47ms का लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जो खासकर गेमिंग के लिए है।
Oppo Enco Buds 3 Pro में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Oppo Enco Buds 3 Pro में IP55 रेटेड बिल्ड मिलता है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन