Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799

Oppo Enco Buds 3 Pro की बिक्री 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India की वेबसाइट के जरिए होगी।

Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799

Photo Credit: Oppo

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत भारत में 1,799 रुपये रखी गई है

ख़ास बातें
  • 54 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम, 10 मिनट चार्ज में 4 घंटे बैकअप
  • 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर, Bluetooth 5.4 और IP55 रेटिंग
  • कीमत 1,799 रुपये, बिक्री 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India साइट पर
विज्ञापन

Oppo ने भारत में अपना नया Oppo Enco Buds 3 Pro TWS हेडसेट लॉन्च कर दिया है, जिसे Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया गया। कंपनी के मुताबिक, प्रत्येक ईयरबड में 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर टाइटेनियम प्लेटिंग के साथ दिया गया है, जो बेहतर बेस ट्यूनिंग के लिए बनाया गया है। Oppo TWS ईयरबड्स में Bluetooth 5.4, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, लो-लेटेंसी मोड और IP55 डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बैटरी के मामले में, कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स केस के साथ मिलाकर 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं, जबकि क्विक चार्ज से 10 मिनट में 4 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत भारत में 1,799 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India की वेबसाइट के जरिए होगी। यह प्रोडक्ट ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

डिजाइन की बात करें तो Oppo Enco Buds 3 Pro में इन-ईयर डिजाइन के साथ स्टेम्स दिए गए हैं। हर ईयरबड का वजन 4.3 ग्राम है, जबकि केस समेत कुल वजन 47.2 ग्राम होता है। इसमें Enco Master कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर फीचर दिया गया है, जिसे Hey Melody ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें तीन प्रीसेट और छह-बैंड EQ का सपोर्ट मिलता है। प्रत्येक ईयरबड में 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर टाइटेनियम प्लेटिंग के साथ दिया गया है, जो बेहतर बेस ट्यूनिंग के लिए बनाया गया है।

कंपनी के मुताबिक, हर ईयरबड में 58mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 560mAh बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स 12 घंटे तक चल सकते हैं, जबकि केस के साथ यह समय 54 घंटे तक पहुंच जाता है। USB Type-C पोर्ट से चार्ज होने वाले इस केस में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जिससे 10 मिनट में 4 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है।

Oppo Enco Buds 3 Pro में Bluetooth 5.4 शामिल है। इसके अलावा AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स, टच कंट्रोल्स, Google Fast Pair और लो-लेटेंसी मोड शामिल हैं। गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड है, जो ऑडियो-वीडियो लैग को घटाकर 47ms तक करने का दावा करता है।

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत भारत में कितनी है?

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत 1,799 रुपये है।

Oppo Enco Buds 3 Pro कब से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा?

Oppo Enco Buds 3 Pro 27 अगस्त से Flipkart और Oppo India वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Oppo Enco Buds 3 Pro किन कलर ऑप्शंस में मिलेगा?

Oppo Enco Buds 3 Pro ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में आएगा।

Oppo Enco Buds 3 Pro का बैटरी बैकअप कितना है?

Oppo के मुताबिक, केस के साथ 54 घंटे और सिंगल चार्ज पर 12 घंटे का बैकअप देता है।

Oppo Enco Buds 3 Pro में लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट है?

हां, Oppo Enco Buds 3 Pro में 47ms का लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जो खासकर गेमिंग के लिए है।

Oppo Enco Buds 3 Pro किस चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है?

Oppo Enco Buds 3 Pro में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

क्या Oppo Enco Buds 3 Pro वॉटरप्रूफ है?

Oppo Enco Buds 3 Pro में IP55 रेटेड बिल्ड मिलता है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च: 54 घंटे तक का बैकअप और IP55 बिल्ड, लेकिन कीमत मात्र Rs 1,799
  2. एड्रेस, फाइनेंस से लेकर कास्ट डिटेल्स, कुछ नहीं छोड़ा... 30 हजार IIT स्टूडेंट्स का डेटा लीक!
  3. Realme की GT 8 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  4. Tesla ने दिल्ली में शुरू किया दूसरा शोरूम, चार सुपरचार्जर भी मौजूद
  5. 10,000mAh बैटरी वाला फोन अब दूर नहीं, फाइनल स्टेज में Honor फोन!
  6. Flipkart Freedom Sale 2025: 13 अगस्त से फिर शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, डील्स और ऑफर्स का हुआ खुलासा
  7. Tecno Spark Go 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  8. iQOO 15 के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  9. Zelio Knight+ हुआ लॉन्च: 100 Km की रेंज, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल, वो भी बजट में!
  10. Lava Blaze AMOLED 2 5G भारत में 5000mAh बैटरी, Dimensity 7060 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »