• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • एस्टरॉयड का खतरा टल गया! नासा ने एस्टरॉयड 2024 YR4 को लेकर जारी की ताजा रिपोर्ट

एस्टरॉयड का खतरा टल गया! नासा ने एस्टरॉयड 2024 YR4 को लेकर जारी की ताजा रिपोर्ट

एस्टरॉयड के ऑर्बिट की अपडेटेड ट्रैकिंग ने घटा दी टकराने की संभावना।

एस्टरॉयड का खतरा टल गया! नासा ने एस्टरॉयड 2024 YR4 को लेकर जारी की ताजा रिपोर्ट

Asteroid 2024 YR4 को लेकर पिछले काफी दिनों से नासा समेत दुनियाभर के अंतरिक्ष वैज्ञानिक चिंता में थे।

ख़ास बातें
  • नासा ने इसके धरती से टकराने की संभावना को न के बराबर बताया है।
  • इसके प्रभाव की संभावना को 0.00005 या 20,000 में 1 तक कम कर दिया है।
  • एस्टरॉयड के प्रभाव की संभावना पृथ्वी पर शून्य के बराबर पहुंच गई है।
विज्ञापन
Asteroid 2024 YR4 को लेकर पिछले काफी दिनों से नासा समेत दुनियाभर के अंतरिक्ष वैज्ञानिक चिंता में थे। Asteroid 2024 YR4 एक खतरनाक श्रेणी का एस्टरॉयड बताया गया था। कहा गया था कि इस एस्टरॉयड के धरती से 2032 में टकराने की संभावना है। यह संभावना 32 में से 1 थी। लेकिन बाद में इसे 360 में से 1 कर दिया गया। अब एक नई रिपोर्ट में नासा ने एस्टरॉयड की धरती से टक्कर की संभावना को लेकर बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट। 

एस्टरॉयड 2024 YR4 पृथ्वी से 2032 में टकराने वाला था जिसके बारे में पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स आईं। अब नासा ने इसके धरती से टकराने की संभावना को न के बराबर बताया है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में ग्रह विज्ञान के प्रोफेसर, और टोरिनो स्केल के निर्माता रिचर्ड बिनज़ेल ने स्पेस Space.com को बताया कि एस्टरॉयड के ऑर्बिट की अपडेटेड ट्रैकिंग ने 2032 में इसके प्रभाव की संभावना को 0.00005 या 20,000 में 1 तक कम कर दिया है। यानी पहले जो संभावना 360 में से 1 थी, अब वह 20,000 में 1 हो गई है। बिनज़ेल ने कहा कि अब एस्टरॉयड के प्रभाव की संभावना पृथ्वी पर शून्य के बराबर पहुंच गई है। 

शुरुआत में नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के Sentry Risk Table में इसे काफी खतरनाक माना गया था। लेकिन नासा ने 18 और 20 फरवरी को फिर से इसे ऑब्जर्व किया और कहा कि इसके टकराने की संभावना घट गई। अब इस एस्टरॉयड के धरती से न टकरा कर सीधे निकल जाने की संभावना लगभग 100 प्रतिशत कही जा सकती है। यानी कि यह धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। 

हालांकि एस्टरॉयड 2024 YR4 का खतरा टल जाना आने वाले एस्टरॉयड के खतरे को कम नहीं कर देता है। एस्टरॉयड 2024 YR4 के बाद अंतरिक्ष से जो अगली चिंताजनक आफत है वह 1950 DA नाम का एस्टरॉयड है। एस्टरॉयड 1950 DA के लिए भी कहा गया है कि यह धरती से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह टक्कर 2880 में हो सकती है। इसके टकराने की संभावना 0.039 % है। यह इससे पहले 2028 में धरती के करीब से गुजरने वाला है जिसके बाद वैज्ञानिक इसके रास्ते को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. EV के मार्केट में MG Motor का दमदार प्रदर्शन, कंपनी की Windsor EV को जोरदार रिस्पॉन्स
  2. एस्टरॉयड का खतरा टल गया! नासा ने एस्टरॉयड 2024 YR4 को लेकर जारी की ताजा रिपोर्ट
  3. Nothing Phone 3a, 3a Pro का प्राइस लीक, Rs 25 हजार से कम होगी कीमत! लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  4. Xiaomi 15 Ultra होगा MWC 2025 में लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Tecno MWC 2025 में लॉन्च करेगी सबसे हल्का लैपटॉप Megabook S14, Camon 40 सीरीज और AI Glasses भी, जानें फीचर्स
  6. नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने की थी क्रिप्टोकरेंसी की सबसे बड़ी चोरी, FBI का खुलासा
  7. Realme 14 Pro 5G से लेकर Xiaomi 15 Ultra तक, MWC 2025 में लॉन्च हो रहे हैं ये स्मार्टफोन
  8. Honor Magic V2 Flip फोन में मिलेगा LTPO डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर! हुआ पहला खुलासा
  9. Chhaava Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है 'छावा'! पहुंची 425 करोड़ के पार
  10. भारत में टैबलेट की बिक्री बढ़कर 57 लाख यूनिट्स से ज्यादा, सैमसंग का पहला स्थान बरकरार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »