Samsung Galaxy S21 Ultra फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है और इसमें 12 जीबी रैम भी मिल सकती है। वहीं फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।
कथित रूप से Samsung Galaxy S21 सीरीज़ के लिए भारत में 'एक्सल्यूसिव ब्लाइंड प्री-ऑर्डर्स' लेना शुरू कर दिया है। ऑफलाइन स्टोर बैंगलोर में स्थित है, जिसको लेकर कहा गया है कि ब्लाइंड प्री-बुकिंग 2,000 रुपये के साथ की जा रही है।
Samsung Galaxy S21 Ultra के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें S Pen सपोर्ट भी दिया जाएगा। हालांकि, फोन के बॉक्स में एस पेन नहीं मिलेगा। इसके बजाय यूज़र्स को इसे अलग से खरीदना होगा।
लीक के अनुसार, Samsung Galaxy S21 Ultra फोन Samsung Galaxy S20 Ultra की तुलना में बेहतर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 0.8um पिक्सल साइज़ के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी HM3 सेंसर दिया जाएगा।
टिप्सटर और टेक विश्लेषक के एक ट्वीट के अनुसार, Samsung Galaxy S21 सीरीज़ के स्मार्टफोन 14 जनवरी को आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे और इसके तुरंत बाद बिक्री पर जाएंगे।
लीक वीडियो के अनुसार, Samsung Galaxy S21 Ultra फोन Infinity-O डिस्प्ले के साथ दिखा है। यह कटआउट स्क्रीन के टॉप-सेंटर में स्थित है। वहीं, फोन के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S21 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं- वो हैं Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+, और Samsung Galaxy S21 Ultra।