Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह डिटेल्स उसी सोर्स द्वारा लीक किए गए हैं, जिसने हाल ही में इसके ऑफिशियल रेंडर्स को लीक किया था। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा आगामी गैलेक्सी एस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल हो सकता है, इसके अलावा जानकारी यह भी है कि यह फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है और इसमें 12 जीबी रैम भी मिल सकती है। वहीं फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। इससे अलग Samsung Galaxy S21 का वॉलपेपर भी ऑनलाइन लीक हो चुका है।
Samsung Galaxy S21 Ultra specifications (expected)
टिप्सटर Roland Quandt ने WinFuture की
रिपोर्ट का लिंक
ट्वीट किया है, जिसमें Samsung Galaxy S21 Ultra के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Samsung One UI 3.1 पर काम करेगा। इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मिलेगा। फोन में 6.8 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का यूरोपियन मॉडल Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है, वहीं यूएस मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। हालांकि, इन फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के कैमरा की बात करें, तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) के साथ आ सकता है। इसके अलवा इसमें 10 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन, 1.22mm पिक्सल एजेस लेंथ, OIS और 1/3.24 इंच सेंसर साइज़ के साथ दो ज़ूम लेंस मौजूद होंगे। एक ज़ूम लेंस में 35 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू और दूसरे में 10 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलेगा।
इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 13mm फोकस लेंथ और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में सेल्पी के लिए 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-लाइड एंगल कैमरा, 13mm फोकल लेंथ और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रंट का 40 मेगापिक्सल सेंसर में PDAF और लेज़र ऑटो-फोकस फीचर शामिल होगा। फ्रंट सेंसर में 8K यूएचडी-वीडियो सपोर्ट मौजूद है, जिसमें 30 फ्रेम प्रति सेकेंड, 4के यूएचडी वीडियो के साथ 60 फ्रेम प्रति सेंकेड और 1080पी फुल-एचडी वीडियो के साथ अधिकतम 240 फ्रेम प्रति सेकेंड मिलेंगे।
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में S पेन सपोर्ट ऑप्शन एक्सेसरीज़ में मिलेगा। माना जा रहा है कि यह एक स्टैंडअलोन एक्सेसरी प्रोडक्ट के रूप में मिलेगा और स्मार्टफोन बंडल में सिलिकॉन कवर और स्मार्ट क्लियर व्यू कवर भी मिलने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी ए21 अल्ट्रा में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी दस्तक दे सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और 5जी शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट यह भी कहती है कि जर्मनी के यूज़र्स को स्मार्टफोन बंडल में अडैप्टर या फिर ईयरफोन प्राप्त नहीं होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा कथित रूप से आईपी68 सर्टिफाइड होगा और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर दिया जा सकता है और इसका वज़न 228 ग्राम हो सकता है। इसके अलावा इसमें फैंटम ब्लैक और फैंटम सिल्वर कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हो सकता है। कीमत की बात करें, तो कथित रूप से फोन की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,25,700 रुपये) होगी।
इससे अलग Rydah नामक टिप्सटर ने Samsung Galaxy S21 के वॉलपेपर
लीक किए हैं। यह वॉलपेपर में आर्टिस्टिक फिनिश देने के लिए अलग-अलग पेंट स्टोक्स दिए गए हैं। इन्हें
यहां से देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। Samsung Galaxy S21 सीरीज़, जिसमें Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra शामिल हैं, अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं।