Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन कथित रूप से नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा, जिसको लेकर लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि यह 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S20 लाइनअप जैसा ही है, जो कि खुद 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आया था लेकिन इसमें 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मौजूद नहीं थी यह ऐसा पहली बार सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए होने वाला है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी ऑनलाइ लीक हुई है। साथ ही यह फोन NFC सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हुआ है।
डिस्प्ले लीक से शुरूआत करते हैं, टिप्सटर Ice Universe ने
ट्विटर पर जानकारी साझा की है कि Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेशन रेट मिलेगा, बिल्कुल अपने पिछले वर्ज़न की तरह। लेकिन यह 2K उर्फ QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। 2K रिजॉल्यूशन full-HD+ (1080p) और 4K के बीच होता है। डिस्प्ले के साइज़ के आधार पर रिजॉल्यूशन अलग हो सकता है, लेकिन इसे 1,440p के आसपास होना चाहिए। यदि यह लीक सच साबित होती है तो यह पहला सैमसंग फोन होगा जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।
इसी टिप्सटर ने यह भी जानकारी
लीक की है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन
Samsung Galaxy S20 Ultra की तुलना में बेहतर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 0.8um पिक्सल साइज़ के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी HM3 सेंसर दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में लेज़र फोकस होगा, लेकिन इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर मौजूद नहीं होगा।
इसके अलावा, 91Mobiles की
रिपोर्ट में यह भी जानकारी सामने आई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन NFC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग में कथित रूप से फोन का मॉडल नंबर SM-G998U था।
पुरानी
लीक के सुझाव मिलता है कि सीरीज़ में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन होंगे, जो 29 जनवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। Samsung Galaxy S21 सीरीज़ 14 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा यह जानकारी भी दी गई थी कि सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर भी उसी दिन से शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई थी कि यह ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, सिल्वर, वॉयलेट और पिंक रंगों में उपलब्ध होंगे।