Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की भारत लॉन्च डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को भारत में ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद पेश कर सकती है। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज़ की कीमत भारत में Galaxy S20 के बराबर ही होगी। हालांकि, फिलहाल Samsung ने अपने नए फ्लैगशिप फोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कथित रूप से कंपनी ने भारतीय मार्केट में गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के लिए ब्लाइंड प्री-ऑर्डर्स लेना शुरू कर दिया है। इससे अलग, ऑनलाइन यह भी खबर लीक हुई है कि गैलेक्सी एस21 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
इस खबर से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए
TechQuila की रिपोर्ट में बताया गया है कि
Samsung Galaxy S21 को भारत में ग्लोबल लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें, अटकलें है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज़ ग्लोबली 14 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट में अंदाजा लगया गया है कि भारत लॉन्चिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते में की जा सकती है।
हालांकि, लॉन्च से पहले Samsung के Opera House ने कथित रूप से गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के लिए भारत में 'एक्सल्यूसिव ब्लाइंड प्री-ऑर्डर्स' लेना शुरू कर दिया है। यह ऑफलाइन स्टोर बैंगलोर में स्थित है, जिसको लेकर कहा गया है कि ब्लाइंड प्री-बुकिंग 2,000 रुपये के साथ की जा रही है। चुनिंदा प्री-बुकिंग किए गए ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 मॉडल्स कथित रूप से लॉन्च वाले दिन प्राप्त होंगे।
Samsung Galaxy S21 series price in India (expected)
लॉन्च डिटेल्स के साथ, TechQuila की रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ की भारतीय कीमत की भी जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इस सीरीज़ की कीमत
Galaxy S20 से ज्यादा नहीं होगी। इससे संकेत मिलते हैं कि सैमसंग इस सीरीज़ के फोन को इसके पिछले वर्ज़न की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में इशारा दिया गया है कि गैलेक्सी एस21 की कीमत 60,000-70,000 रुपये के बीच हो सकती है, जबकि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत 90,000-1,00,000 रुपये के बीच होगी।
आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एस20 को भारत में 66,999 रुपये की शुरुआती
कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को क्रमश: 73,999 और Rs. 92,999 में पेश किया गया था। गैलेक्सी एस20 सीरीज़ की प्री-बुकिंग भारत में फरवरी महीने से शुरू हुई थी, जबकि मार्च में इसकी सेल शुरू कर दी गई थी।
Samsung Galaxy S21 series specifications (expected)
टिप्सटर pseudonym Ice Universe ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि गैलेक्सी एस21 में ऑल-न्यू अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो कि इसके पिछले वर्ज़न से 1.77 टाइम्स बड़ा होगा, इसमें 64mm स्कैनिंग एरिया मिलेगा। नए फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर दावा किया गया है कि यह गैलेक्सी एस20 मॉडल्स में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर से दोगुना तेज़ होगा। इसके अलावा यह फोन को सिंगल टैप में अनलॉक करेगा।
गौरतलब है कि सैमसंग ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी गैलेक्सी एस सीरीज़ लाइनअप के साथ पिछले साल शुरू की थी। कंपनी यूज़र्स को पहचाने के लिए फिंगरप्रिंट के 3D रिज को डिटेक्ट करने के लिए पारंपरिक ऑप्टिकल सेंसर की जगह अल्ट्रासॉनिक सेंसर का इस्तेमाल करती है। हालांकि, Galaxy S10 सीरीज़ के
लॉन्च के बाद ही कुछ यूज़र्स द्वारा इस फिंगरप्रिंट सेंसर में कुछ खामियों को देखा गया था।
फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, बताया गया है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज़ में ग्लोबल मार्केट के लिए आगामी Exynos 2100 से लैस होगा, जबकि यूएस
वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21+ फोन में कई समानताएं हो सकती हैं, जैसे फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा। हांलाकि, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में कर्व्ड डिस्प्ले व क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
यूएस एफससीसी वेबसाइट पर मौजूद डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, गैलेक्सी एस21 मॉडल्स में 9 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।