Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 14 जनवरी को आयोजित किया जाने वाला है, जिसकी पुष्टि कंपनी द्वारा कर दी गई है। पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि Samsung अपनी आगामी नेक्स्ट जनरेशन सैमसंग गैलेक्सी 'एस' सीरीज़ फ्लैगशिप लाइनअप को 14 जनवरी को पेश कर सकती है। वहीं, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस दिन आयोजित होने वाले इवेंट की घोषणा कर दी है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आगामी सैमसंग फ्लैगशिप के नाम की घोषणा नहीं की है, बस ये पुष्टि की गई है कि मोबाइल टेक्नोलॉजी में 'नए अनुभव' को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ्लैगशिप सीरीज़ का नाम Samsung Galaxy S21 होगा।
Samsung Galaxy Unpacked 2021 event details
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2021 का लाइवस्ट्रीम 14 जनवरी को Samsung.com पर 10am EST ( भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे) होगा। Samsung ने इस इवेंट के लिए आधिकारिक
निमंत्रण ज़ारी किया है और टीज़र वीडियो पब्लिश की है जिसमें धुंधला कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, माना जा रहा है कि यह
Samsung Galaxy S21 सीरीज़ का मॉड्यूल होगा। प्रतीत होता है कि इस मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें सेंसर्स वर्टिकली स्थित हैं। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि लॉन्च होने वाले फोन का नाम क्या होगा।
पुरानी
रिपोर्ट्स में इशारा मिला है कि आगामी गैलेक्सी 'एस' सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिसमें Samsung Galaxy S21,
Samsung Galaxy S21+ और
Samsung Galaxy S21 Ultra जैसे स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज़ के स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर फोन की कीमत तक की जानकारी सामने आ चुकी है।
Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ price, availability details (expected)
लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की यूरोपियन कीमत का खुलासा किया जा चुका है। रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेस 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 849 (लगभग 76,000 रुपये) होगी। वहीं इसके ऊपर 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 899 (लगभग 80,600 रुपये) होगी।
वहीं, दूसरी तरफ Samsung Galaxy S21+ के 128 जीबी बेस मॉडल की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,000 रुपये) होगी और 256 जीबी मॉडल की कीमत EUR 1,099 (लगभग 98,700 रुपये) होगी।
इस सीरीज़ के सबसे प्रीमियम Samsung Galaxy S21 Ultra मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि यह तीन स्टोरेज विकल्प में आएगा। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि फोन के 128 जीबी मॉडल की कीमत EUR 1,349 (लगभग 1,21,400 रुपये) होगी और इसके 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,25,900 रुपये) होगी। इसके 512 जीबी मॉडल की कीमत EUR 1,529 (लगभग 1,37,600 रुपये) होगी। रिपोर्ट का दावा था कि गैलेक्सी एस21 सीरीज़ दक्षिण कोरिया में 29 जनवरी से उपलब्ध होगी।
Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+, Samsung Galaxy S21 Ultra specifications (expected)
लोकप्रिय जर्मन पब्लिकेशन WinFuture.de ने हाल ही में सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आएंगे, जो कि एंड्रॉयड 11 के साथ One UI 3.1 पर काम करेंगे। तीनों ही मॉडल्स ऑक्टा-कोर Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस होंगे वहीं, अमेरिका व चुनिंदा मार्केट्स में यह फोन स्ननैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ भी दस्तक दे सकते हैं। गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21 प्लस में 8 जीबी रैम और 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ भी दस्तक दे सकता है जिसके साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिल सकता है। हालांकि, इन फोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता।
डिस्प्ले की बात करें, को सैमसंग गैलेक्सी एस21 में कथित रूप से 6.2 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ डायनमिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन और 421 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी एस21 प्लस फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले 394पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आ सकता है। दोनों ही फोन में 60-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन दी जा सकती है।
प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलेगी।
गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। प्राइमरी और तीसरे कैमरे में इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 3एक्स 'हाइब्रिडड' ऑप्टिकल ज़ूम भी दिया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों ही फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा स्थित होगा। वहीं अल्ट्रा मॉडल में सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, वहीं प्लस में 4,800 एमएएच की क्षमता मौजूद होगी। दोनों ही फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ क्यूआई वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिल सकती है। गैलेक्सी ए21 अल्ट्रा में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में S पेन सपोर्ट ऑप्शन एक्सेसरीज़ में मिलेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और 5जी शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट यह भी कहती है कि जर्मनी के यूज़र्स को स्मार्टफोन बंडल में अडैप्टर या फिर ईयरफोन प्राप्त नहीं होगा।