Samsung Galaxy S21 सीरीज़ को आज Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। यह वर्चुअल इवेंट Samsung के सोशल मीडिया चैनल्स के साथ-साथ यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ में Samsung Galaxy 21 के साथ-साथ Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra शामिल हो सकते हैं। अटकले लगाई जा रही हैं कि सैमसंग इस दौरान Galaxy Buds Pro ( नेक्स्ट जनरेशन ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स) के साथ-साथ Galaxy SmartTag ब्लूटूथ ट्रैकर भी आज के इवेंट में पेश करेगी।
Samsung Galaxy S21 launch time, livestream details
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट आज 14 जनवरी को 10am EST ( भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे) शुरू होगा। इस इवेंट को
Samsung Newsroom और
Samsung.com साइट के साथ-साथ यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी Galaxy India Unpacked इवेंट रात 8 बजे शुरू करने जा रही है, जिसमें भारत-विशेष घोषणाएं की जाएंगी। ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट भारतीय इवेंट खत्म होने के बाद उसी चैनल पर ज़ारी रहेगा।
Samsung Galaxy S21 series price in India (expected)
Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की भारतीय
कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट की मानें, तो बेस वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस21 की कीमत EUR 849 (लगभग 76,600 रुपये) से शुरू होगी,
सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत EUR 1,049 (लगभग 93,400 रुपये) और
Galaxy S21 Ultra की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,24,600 रुपये) होगी।
गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के साथ Samsung Galaxy Buds Pro को भी आज के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग $199 (लगभग 14,500 रुपये) या CAD 264.99 (लगभग 15,200 रुपये) हो सकती है। Galaxy SmartTag भी आज दस्तक दे सकता है, फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
Samsung Galaxy S21 series specifications (expected)
) सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ कई रंगों के विकल्प के साथ आ सकती है, जिसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जा सकता है। सीरीज़ के तीनों ही मॉडल्स ग्लोबल मार्केट में Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस होंगे वहीं, अमेरिका व चुनिंदा मार्केट्स में यह फोन स्ननैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ भी दस्तक दे सकते हैं। अंतर की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस21 में
कथित रूप से 6.2 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ डायनमिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन और 421 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी एस21 प्लस फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले 394पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आ सकता है। प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिहाज़ से गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21प्लस दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। गैलक्सी एस21 अल्ट्रा को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमर और बाकि दो सेंसर 10 मेगापिक्सल के होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों ही फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा स्थित होगा। वहीं अल्ट्रा मॉडल में सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन में S पेन सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में प्रीमियम लुक देने के लिए तीन लग फिनिश दी जाएंगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, वहीं प्लस में 4,800 एमएएच की क्षमता मौजूद होगी। गैलेक्सी ए21 अल्ट्रा में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।