Samsung Galaxy S21 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन्स को एक नए लीक में देखा गया है। लेटेस्ट लीक में गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+ और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलती है। Galaxy S21 सीरीज़ के रंग विकल्पों की जानकारी भी लीक हो गई है। नए मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट और एक्सिनॉस 2100 चिपसेट वाले दो प्रोसेसर विकल्प मिलेंगे, जो अलग-अलग देशों आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा अफवाह है कि नई सीरीज़ के सबसे प्रीमियम फोन Galaxy S21 Ultra में बेहतरीन स्मार्टफोन डिस्प्ले और पहले से बेहतर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें 10x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।
Android Police ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए
जानकारी दी है कि Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को क्रमशः O1, T2 और P3 कोडनेम दिया गया है।
लीक से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 में फैंटम वॉयलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक रंग विकल्प मिलेंगे। वहीं, गैलेक्सी एस21+ में फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट रंग होने की अफवाह है। इसके सबसे प्रीमियम मॉडल गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक रंग के विकल्पों में आ सकता है। Galaxy S21 को लेकर खबर है कि इसके बैक में प्लास्टिक कवर होगा, हालांकि Galaxy S21 Ultra में ग्लास बैक होने की अफवाह है।
Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+, Galaxy S21 Ultra specifications (expected)
Android Police की रिपोर्ट है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+ और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर चलेंगे और इनमें स्नैपड्रैगन 875 या एक्सिनॉस 2100 चिपसेट शामिल होंगे। Galaxy S21 में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीएस डिस्प्ले होने की भी बात कही गई है, जबकि Galaxy S21+ में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीएस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके विपरीत, Galaxy S21 Ultra में एक एडेप्टिव रिफ्रेश रेटा (अधिकतम 120 हर्ट्ज़) के साथ 6.8-इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी+ एलटीपीओ डिस्प्ले मिल सकता है।
गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का डिस्प्ले 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 3,000,000: 1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट कर सकता है। ये गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा पर उपलब्ध 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2,000,000: 1 कंट्रास्ट अनुपात पर एक बड़ा अपग्रेड होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की खबर है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर, 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल होगा। दूसरी ओर, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर के साथ आ सकता है।
कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S21 Ultra पर ऑप्टिकल ज़ूम को सक्षम करने वाले 3x और 10x टेलीफोटो शूटर्स पर 130 प्रतिशत बड़े पिक्सल होंगे। नए फोन में गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा पर मौजूद 100x स्पेस ज़ूम सपोर्ट भी शामिल होगा। इसके अलावा, एक लोकप्रिय टिप्सटर Ice Universe का कहना है कि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर दोनों टेलीफोटो शूटर सबसे मजबूत ऑप्टिकल ज़ूम सिस्टम और 1.22-माइक्रोन पिक्सल के साथ आएगा।
लीक के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21+ दोनों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 होगा। हालांकि, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में और तेज़ी से काम करने वाला वाई-फाई 6ई सपोर्ट होगा। Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra में अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) सपोर्ट होने की अफवाह है।
Samsung Galaxy S21 में 4,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, जबकि गैलेक्सी एस21+ में 4,800mAh और Galaxy S21 Ultra में 5,000mAh की बैटरी शामिल होने के लिए कहा गया है। तीनों मॉडल में कम से कम 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने का भी दावा है।
गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें S Pen सपोर्ट भी दिया जाएगा। हालांकि, फोन के बॉक्स में एस पेन नहीं मिलेगा। इसके बजाय यूज़र्स को इसे अलग से खरीदना होगा।
Galaxy S21 सीरीज़ की कीमत का खुलासा होना बाकी है।