Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है।
रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन कंपनी की ग्रेटर नोएडा फैक्टरी में शुरू कर दिया गया है। इस फोन में ग्लॉसी फिनिश के साथ प्लास्टिक रियर पैनल दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन के रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें फोन ब्लैक कलर वेरिएंट और फ्रेश डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है। लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिल सकती है।
Samsung Galaxy A13 5G को लेकर सामने आई लेटेस्ट लीक के अनुसार, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5जी प्रोसेसर से लैस होगा और इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
Samsung Galaxy A13 5G की कीमत कथित रूप से यूएस और कनाडा में $290 (लगभग 21,700 रुपये) होगी। इस फोन को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung का यह लेटेस्ट ए सीरीज़ का फोन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है।
Samsung Galaxy A13 5G फोन गीकबेंच साइट पर लिस्ट हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन गीकबेंच साइट पर मॉडल नंबर SM-A136U के साथ लिस्ट हुआ है। यह फोन एंड्रॉयड 11 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है।