सैमसंग गैलेक्सी A13 4G की लॉन्चिंग करीब आ गई है, क्योंकि इस हैंडसेट की नई इमेजेस ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इमेजेस से पता चलता है कि नए सैमसंग फोन में क्वॉड कैमरा यूनिट होगी। सैमसंग गैलेक्सी ए13 4जी में स्पीकर ग्रिल के साथ पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल, 3.5 mm का ऑडियो जैक और नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। हालांकि कंपनी ने इस फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है, पर कहा जाता है कि गैलेक्सी A13 4G का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर कंपनी की ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में हाल ही में शुरू हुआ है।
91Mobiles ने अपनी एक
रिपोर्ट में 'प्रोडक्शन लाइन' से ली गई लाइव इमेजेस शेयर की हैं, जो आने वाले
Samsung Galaxy A13 4G के डिजाइन को दिखाती हैं। लीक हुई तस्वीरों में सैमसंग के इस फोन के रियर पैनल को गैलेक्सी S20 सीरीज के समान ग्रे कलर ऑप्शन में दिखाया गया है, जिसमें बैक पैनल पर 'A13 LTE' ब्रैंडिंग है। गैलेक्सी A13 4G के बैक पैनल में क्वॉड रियर कैमरे, एक एलईडी फ्लैश और सैमसंग का लोगो दिखाई दे रहा है। वहीं, स्पीकर ग्रिल, 3.5 mm का ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नीचे की तरफ दिखाई देता है। फोन में राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखा जा सकता है। ये इमेजेस इशारा करती हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A13 4G का बैक एक चमकदार पॉलीकार्बोनेट डिजाइन का होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए13 के 4जी और 5जी दोनों वैरिएंट आने की उम्मीद है। अनुमान है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन होगा। 5G वैरिएंट पहले भी कई मौकों पर लीक हो चुका है। फोन के ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और वाइट कलर में आने की उम्मीद है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर की ताकत हो सकती है। इसमें 6.48 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह फोन तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन- 4+ 64GB, 6+128GB और 8+128GB में आ सकता है।
इससे पहले लीक हुए सैमसंग गैलेक्सी A13 के रेंडर में फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल का नॉच होने की बात कही गई थी, जिसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट था। कुछ और अनुमानों में कहा गया था कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का मिलेगा। पिछले लीक्स में यह भी बताया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए13 को 18600 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।