Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 आधारित Samsung's One UI पर काम करता है।
Samsung Galaxy A13 5G price, availability (US)
Samsung Galaxy A13 5G की कीमत अमेरिका में $249.99 (लगभग 18,700 रुपये) है। फोन की
सेल अमेरिका में 3 दिसंबर से शुरू होगी और
Samsung का कहना है कि यह फोन
AT&T के जरिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन की भारतीय उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy A13 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन Android 11 आधारित One UI पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच इनफिनिटी-वी (720x1,600 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए 4जी, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, एनएफसी, ब्लूटूथ आदि मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.5x76.5x8.8mm और भार 95 ग्राम है।