Redmi K Pad टैबलेट 8.8-इंच डिस्प्ले, 7500mAh बैटरी, 16GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप टैबलेट Redmi K Pad को चीन में लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो Redmi K Pad को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2799 युआन (लगभग 33,400 रुपये) है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इसका टॉप मॉडल 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 4199 युआन (करीब 50,100 रुपये) है। टैबलेट स्प्रूस ग्रीन, स्मोकी पर्पल और डीप ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। फिलहाल यह सिर्फ चीन में उपलब्ध है।