Redmi Pad SE 8.7 को भारत में 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जैसा की नाम से पता चलता है यह 4G टैबलेट 8.7-इंच के स्क्रीन साइज के साथ आ सकती है। यूं तो Xiaomi ने अपकमिंग टैबलेट को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं रखा है, लेकिन हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशन्स की लंबी लिस्ट को लीक किया गया था। अब, समान टिपस्टर ने इसके कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है, जिससे अंदाजा मिलता है कि अपकमिंग Redmi Pad SE में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा और यह 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। टैबलेट के माप और वजन की जानकारी भी शेयर की गई है। इतना ही नहीं, इसकी यूरोपीय कीमत को भी लीक किया गया है।
टिप्सटर सुधांशू अंबोरे ने X पर अपने एक
पोस्ट में अपकमिंग Redmi Pad SE 8.7 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। दावा किया गया है कि इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले मिलेगा। इससे पहले समान टिप्सटर ने इसमें 8.7-इंच HD (1340 x 800 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलने की जानकारी दी थी। इसके अलावा, अपने लेटेस्ट ट्वीट में टिपस्टर ने यह भी दावा किया है कि अपकमिंग Redmi टैबलेट में 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके साइज की बात करे, तो कहा गया है कि टैबलेट 211.58 X 125.48 X 8.8 mm माप और 373 ग्राम वजन के साथ आएगा।
Redmi Pad SE 8.7 की कीमत को भी लीक किया गया है, जिसके मुताबिक, इसका 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Wi-Fi वेरिएंट यूरोप में 169 यूरो (करीब 15,400 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi ने Redmi Pad 4G को लेकर कंपनी ने एक
माइक्रोसाइट बनाई है, जहां इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी दी गई है।
समान टिप्सटर ने अपने पिछले ट्वीट में Redmi Pad SE के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को
लीक किया था। इसमें बताया गया था कि टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा। टैबलेट 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, कहा गया है कि टैबलेट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 8-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की बात कही गई है।
इसके अलावा, माना जा रहा है कि Redmi Pad SE 8.7 Android 14 पर बेस्ड One UI पर रन करेगा। इसमें 6,650mAh क्षमता की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिसे यूएसबी सी-पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकेगा। यह भी माना जा रहा है कि Redmi टैबलेट को LTE वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल Xiaomi ने इस टैबलेट को लेकर चुप्पी साधी हुई है, ऐसे में ऊपर बताई गई जानकारी को केवल लीक समझना ही समझदारी होगी।