• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Redmi Pad 2 का भारत में लॉन्च 5 जून को, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, स्टायलस सपोर्ट और 9000mAh बैटरी!

Redmi Pad 2 का भारत में लॉन्च 5 जून को, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, स्टायलस सपोर्ट और 9000mAh बैटरी!

Redmi ने भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने Redmi Pad 2 को टीज किया है। टीजर में इशारा दिया गया है कि टैबलेट बड़े डिस्प्ले और बैटरी के साथ आने वाला है।

Redmi Pad 2 का भारत में लॉन्च 5 जून को, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, स्टायलस सपोर्ट और 9000mAh बैटरी!

Photo Credit: Redmi

ख़ास बातें
  • Redmi Pad 2 को 5 जून को लॉन्च किया जाएगा, स्टायलस और 4G वेरिएंट के साथ
  • इसमें 11-इंच 2.5K डिस्प्ले, Helio G100 Ultra चिप और 9000mAh बैटरी मिलेगी
  • यूरोप में Wi-Fi और 4G मॉडल्स की कीमतें लिस्ट, भारत में 5 जून को लॉन्च
विज्ञापन
Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Pad 2 लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि तीन साल पहले आए Redmi Pad का अपग्रेड वर्जन होगा। कंपनी ने इसका टीजर शेयर कर दिया है, जिसमें 5 जून की तारीख और टैगलाइन 'Built for More' का जिक्र है। इसी लाइन से इशारा मिलता है कि इस बार टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलने वाली है। टीजर इमेज से यह भी कन्फर्म हो गया है कि टैबलेट में स्टायलस सपोर्ट मिलेगा, जो इसे प्रोडक्टिविटी और डिजाइन के लिए और यूजफुल बना सकता है। इसू यूरोप में पहले ही लिस्ट कर दिया गया है, जहां इसकी कीमत और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चलता है।

Redmi ने भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने Redmi Pad 2 को टीज किया है। टीजर में इशारा दिया गया है कि टैबलेट बड़े डिस्प्ले और बैटरी के साथ आने वाला है। एक अन्य टीजर में यह भी दिखाया है कि टैबलेट लाइटवेट और कॉम्पैक्ट होगा, यानी लैपटॉप के मुकाबले इसे आसानी से कैरी किया जा सकेगा। साथ ही इसे मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए भी बेहतर बताया गया है।

ग्लोबल टीजर से यह भी पता चला है कि Redmi Pad 2 को Mint Green और Grey कलर में लॉन्च किया जाएगा, जबकि Wi-Fi वेरिएंट में एक एक्स्ट्रा Violet कलर भी शामिल होगा। डिवाइस में 8MP का रियर कैमरा, 3.5mm हेडफोन जैक और 4G कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
 
Latest and Breaking News on NDTV

यूरोप की लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi Pad 2 में 11-इंच का 2.5K 90Hz डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक होगी। इसमें MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर, 5MP का फ्रंट कैमरा और 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में क्वाड स्पीकर्स भी होंगे, जिससे इसका ऑडियो आउटपुट और बेहतर हो सकता है।

यूरोप में इसकी कीमत भी सामने आ चुकी है, जिसमें Wi-Fi वेरिएंट (4GB+128GB) की कीमत 199 यूरो (करीब 19,400 रुपये) और 4G वेरिएंट (8GB+256GB) की कीमत 299 यूरो (करीब 22,300 रुपये) बताई गई है। भारत में Redmi Pad 2 को लॉन्च के बाद Amazon.in, Flipkart, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। भारत में इसकी सही कीमत और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी 5 जून को सामने आ जाएगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: टैबलेट्स को अर्ली डील्स में भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  2. Infinix Hot 60 5G+ कल होगा भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेंगे अलग फंक्शंस
  3. भारत में पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जनगणना से लेकर एमेजॉन की 10 मिनट में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी सर्विस, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  4. 10 मिनट में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की रेस में Amazon की एंट्री, Blinkit, Instamart के लिए खतरे की घंटी!
  5. Haier G-League: शुरू हुआ BGMI का देसी टूर्नामेंट, जीतने वाले को 10 लाख रुपये!
  6. भारत में बढ़ी EVs की डिमांड, जून में सेल्स में 28 प्रतिशत का उछाल
  7. Amazfit Active 2 Square स्मार्टवॉच सैटेलाइट सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  8. OpenAI ला रहा AI वाला वेब ब्राउजर!, Google Chrome को होगा सबसे बड़ा खतरा
  9. Outlook Outage: Microsoft की सबसे बड़ी मेल सर्विस पड़ी ठप, लाखों यूजर्स परेशान!
  10. Samsung Galaxy S25 FE में मिल सकता है Qi2 वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »