• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई एंड टैबलेट!

Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!

Redmi K Pad में Xiaomi का HyperOS 2 (Android 15 बेस्ड) दिया गया है और यह 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज ऑप्शंस में आता है।

Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!

Photo Credit: Redmi

Redmi K Pad (ऊपर तस्वीर में) के समान डिजाइन के साथ आ सकता है Xiaomi Pad Mini

ख़ास बातें
  • Redmi K Pad रीब्रांड होकर Xiaomi Pad Mini नाम से ग्लोबली आ सकता है
  • 165Hz 8.8 इंच डिस्प्ले, Dimensity 9400+ चिप और 7,500mAh बैटरी की उम्मीद
  • iPad Mini को टक्कर देने के लिए प्रीमियम डिजाइन
विज्ञापन
Xiaomi जल्द अपने नई Pad Mini टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है और सबसे खास बात ये है कि एक लेटेस्ट लीक के मुताबिक, डिवाइस असल में Redmi K Pad का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा। चीन में लॉन्च होते ही Redmi K Pad काफी मशहूर हो गया था और अब Xiaomi की स्ट्रैटजी है कि उसी हाई-एंड हार्डवेयर को इंटरनेशनल यूजर्स तक भी पहुंचाया जाए। Redmi K Pad को चीन में 7500mAh बैटरी, 13MP कैमरा, MediaTek Dimensity 9400+ और मेटल बिल्ड के साथ लॉन्च किया गया है।

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर एक टिप्सटर ने दावा किया है कि Xiaomi Pad Mini नाम से एक टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जो असल में Redmi K Pad का रीब्रांडेड वेरिएंट होगा। लीक में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यदि Redmi K Pad की बात करें, तो चीन में इसे 3008 x 1880 रिजॉल्यूशन, 16:10 रेशियो वाले 8.8-इंच साइज के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। पैनल HDR10, HDR Vivid और Dolby Vision सपोर्ट करता है। इसमें 372Hz टच सैंपलिंग और 1080Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल हुआ है।

इस टैबलेट में Xiaomi का HyperOS 2 (Android 15 बेस्ड) दिया गया है और यह 8GB और 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB से 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज ऑप्शंस में आता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साउंड के लिए कंपनी ने इसमें नया “फोर-वॉइस कॉइल सिमेट्रिकल ड्यूल स्पीकर” सिस्टम शामिल है। इसमें ड्यूल X-एक्सिस लीनियर मोटर भी दी गई है। इसके अलावा, Xiaomi का नई थ्री-एंटीना गेमिंग आर्किटेक्चर भी है, जो गेमिंग लैटेंसी को कम करती है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 7500mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि यह Xiaomi का पहला टैबलेट है जिसमें ड्यूल USB-C पोर्ट और बायपास चार्जिंग प्लस फीचर दिया गया है।

ग्लोबल लॉन्च जुलाई-अगस्त 2025 के बीच होने की उम्मीद है, हालांकि शुरुआती दौर में भारत में इसकी उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है। चीन में Redmi K Pad के बेस वेरिएंट की कीमत करीब CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये) है, तो ग्लोबल मार्केट में भी इसी रेंज के आस-पास प्राइस रह सकता है।
 

क्या Xiaomi Pad Mini वास्तव में Redmi K Pad का रीब्रांडेड वर्जन है?

हां, लीक का दावा है कि Xiaomi Pad Mini, चीन में लॉन्च हुए Redmi K Pad का इंटरनेशनल रीब्रांड वर्जन होगा। स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन काफी हद तक एक जैसे होंगे।

Xiaomi Pad Mini में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा?

इसमें MediaTek Dimensity 9400+ (3nm) प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देता है।

डिस्प्ले साइज और क्वालिटी कैसी रहेगी?

Pad Mini में 8.8 इंच की 3K IPS LCD स्क्रीन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

Xiaomi Pad Mini की बैटरी और चार्जिंग स्पीड कितनी होगी?

यह टैबलेट 7,500mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कैमरा सेटअप क्या है?

बैक में 13MP रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो वीडियो कॉल या स्कैनिंग के लिए बेस्ट है।

क्या Xiaomi Pad Mini भारत में लॉन्च होगी?

फिलहाल कंपनी ने भारत में लॉन्च को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। शुरूआती ग्लोबल रोलआउट चुनिंदा देशों में हो सकता है।

कीमत कितनी रहने की उम्मीद है?

Redmi K Pad की चीन में शुरुआती कीमत CNY 2,799 (करीब 33,500 रुपये) है। Xiaomi Pad Mini की ग्लोबल प्राइस भी इसी रेंज में होने का अनुमान है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में मिल सकती है 7,300mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  2. Redmi K90 Pro में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  3. Android यूजर्स सावधान! भनक तक नहीं पड़ेगी और चोरी हो जाएंगे मैसेज, सिक्योरिटी कोड और लोकेशन
  4. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Apple के सबसे पतले iPhone को चीन में मिली हरी झंडी, Tim Cook ने जताई खुशी, कहा...
  6. Realme GT 8 Pro में मिलेगी Ricoh की GR कैमरा टेक्नोलॉजी, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  7. IndiGo और SpiceJet का Diwali धमाका ऑफर: Rs 2,390 में ऑनलाइन बुक करें फ्लाइट टिकट!
  8. दिवाली का तगड़ा ऑफर: स्मार्टवॉच खरीदने पर 5 हजार के ईयरबड्स बिलकुल फ्री
  9. भारत में 15 अरब डॉलर के इनवेस्टमेंट से AI पर फोकस्ड डेटा बनाएगी Google
  10. Oppo Reno 15 Pro में मिलेगी 6000mAh बैटरी, ट्रिपल कैमरा! लॉन्च से पहले खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »