Infinix Xpad vs Redmi Pad SE 4G: कौन सा बजट टैबलेट ज्यादा बेहतर?

भारत में बजट टैबलेट का बाजार एक बार फिर बढ़ता नजर आ है। मार्केट में Redmi, Lenovo, Samsung, Honor सहित कई अन्य ब्रांड मौजूद है। इसमें अब Infinix भी एंट्री कर रहा है।

Infinix Xpad vs Redmi Pad SE 4G: कौन सा बजट टैबलेट ज्यादा बेहतर?

Photo Credit: Redmi

Redmi Pad SE 4G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 10,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Redmi Pad SE 4G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है
  • फिलहाल Infinix XPad की कीमत का खुलासा किया जाना बाकी है
  • XPad Helio G99 Ultimate और Pad SE 4G टैबलेट Helio G85 SoC से लैस है
विज्ञापन
भारत में बजट टैबलेट का बाजार एक बार फिर बढ़ता नजर आ है। मार्केट में Redmi, Lenovo, Samsung, Honor सहित कई अन्य ब्रांड मौजूद है। इसमें अब Infinix भी एंट्री कर रहा है। कंपनी ने Infinix Xpad बजट टैबलेट को पेश किया है, जिसकी कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। वहीं, पिछले महीन के आखिर में Redmi ने Pad SE 4G को भारत में लॉन्च किया था, जो किफायती टैबलेट के रूप में आता है और कई प्रतियोगी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। यूं तो हम अभी नहीं जानते कि Infinix अपने टैबलेट को किस कीमत में लॉन्च करने वाली है, लेकिन यदि अफवाहों पर ध्यान दें तो टैबलेट बजट सेगमेंट में ही लॉन्च हो सकता है। इसलिए हम यहां Infinix Xpad और Redmi Pad SE 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को यहां आमने-सामने रखने वाले हैं, जो आपको इनके बीच का अंतर या समानताओं को समझने का मौका देगा। तो बिना देरी किए चलिए तुलना शुरू करते हैं।
 

डिजाइन और डिस्प्ले

Infinix Xpad में 11-इंच साइज का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 440 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं, Redmi Pad SE 4G में HD+ रिजॉल्यूशन वाला 8.7-इंच LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। Redmi टैबलेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। हालांकि, Infinix के डिस्प्ले प्रोटेक्शन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

वहीं, Infinix टैबलेट में मेटल यूनिबॉडी फ्रेम मिलता है, जबकि Redmi टैबलेट को प्लास्टिक बिल्ड के साथ पेश किया गया है। दोनों फ्लैट डिस्प्ले और बैक पैनल के साथ आते हैं। Xpad की मोटाई और वजन की जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन Redmi टैबलेट की मोटाई 8.8mm और वजन 370 ग्राम है। 
 

बैटरी, सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी

Infinix Xpad में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। वहीं, टैबलेट Android 14 पर आधारित XOS कस्टम स्किन पर चलता है। दूसरी ओर Redmi Pad SE 4G में 10W चार्जिंग सपर्ट के साथ 6,650mAh बैटरी दी गई है। Xiaomi ने इस टैबलेट को Android 14 पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन के साथ पेश किया है।

Infinix टैबलेट में ChatGPT-पावर्ड वॉयस असिस्टेंट शामिल है। टैबलेट में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, क्वाड स्पीकर और LTE कनेक्टिविटी शामिल हैं। वहीं, Redmi टैबलेट भी USB Type-C पोर्ट, डुअल सिम स्लॉट, Dolby Atmos सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर और लो ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन से लैस आता है।
 

हार्डवेयर

Infinix XPad MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की अफवाह है। वहीं, दूसरी ओर Redmi Pad SE 4G में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। रेडमी टैबलेट में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज शामिल है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
 

कैमरा सेटअप

Infinix Xpad में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। वहीं, Redmi Pad SE 4G में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
 

कीमत

Infinix ने हाल ही में Xpad की आधिकारिक माइक्रोसाइट को लाइव किया था, लेकिन बाद में इस लिस्टिंग को हटा दिया गया। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा किया जाना बाकी है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह टैबलेट नाइजीरिया में ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसके 4GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत NGN 2,51,800 (लगभग 13,500 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 2,83,800 (लगभग 15,000 रुपये) है। इसे नाइजीरिया में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

Redmi Pad SE 4G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 10,999 रुपये, जबकि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी इसका कवर भी लाई है, जो क्विक स्‍टैंड की तरह काम करता है और इसका दाम 999 रुपये है। टैबलेट को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Metal build and slim design
  • Very good battery life
  • Quad speakers with Dolby Atmos
  • Good 90Hz display
  • Android 14-based HyperOS
  • कमियां
  • Slow charging
  • Weak chipset
  • No fingerprint scanner
डिस्प्ले11.00 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 680
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1920x1200 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 13
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता8000 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
  2. Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा भद्दा मैसेज, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुआ बैन
  3. NASA के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से कैप्चर की महाकुंभ की हैरतअंगेज पिक्चर्स
  4. चाइनीज AI स्टार्टअप का DeepSeek अमेरिकी ChatGPT को पछाड़ बना टॉप फ्री ऐप!
  5. लंबे समय बाद HTC ला रही है दो नए स्मार्टफोन! Google Play Console पर हुए लिस्ट
  6. गूगल क्रोम के यूजर्स को हाई रिस्क की चेतावनी, करना होगा अपडेट
  7. Nothing 4 मार्च को नया स्मार्टफोन करेगा लॉन्च!, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Samsung की Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  9. एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर
  10. Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »