भारत में Realme X3 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 25,999 रुपये है। दूसरी तरफ, Realme X3 SuperZoom के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 32,999 रुपये है।
Realme X3, Realme X3 SuperZoom और Realme Buds Q आज भारत में लॉन्च होने वाले हैं। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को यूरोप में और रियलमी बड्स क्यू को पहले ही क्रमश: यूरोप और चीन में लॉन्च किया जा चुका है। रियलमी एक्स3 बिल्कुल नए रियलमी फोन के रूप में लॉन्च होगा।
टीज़र पेज से पता चला है कि Realme X3 सीरीज़ के फोन UFS 3.0 स्टोरेज से लैस होंगे। टीज़र पेज से 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले की ओर इशारा मिला है। 4,200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, 30W डार्ट चार्ज के साथ।
Realme X3 और Realme X3 SuperZoom की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम की भारतीय कीमत यूरोपीय कीमत के आसपास ही होगी। यूरोप में फोन के 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 499 यूरो (लगभग 42,900 रुपये) थी।
Realme X3 को हाल ही में Google Play कॉन्सोल लिस्टिंग और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। एक Realme X3 Pro मॉडल भी है, जिसे हाल ही में TUV रीनलैंड साइट पर स्पॉट किया गया था
शुक्रवार को Gadgets 360 के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए Realme India के सीएमओ फ्रांसिस वांग ने "How Soon, Which Processor to use?", जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रियलमी अपने आगामी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन को भारत में किसी अन्य प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
Realme X3 सीरीज़ के तीनों मॉडल (RMX2085L1, RMX2085L1, RMX2086L1) में फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) और 480 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले है। इनमें इस्तेमाल किया गया चिपसेट क्वालकॉम SM8150 (स्नैपड्रैगन 855) है।
Realme X3 SuperZoom का लॉन्च इवेंट आज सुबह 10:30 बजे सीईटी (दोपहर 2 बजे आईएसटी) से शुरू होगा। डिजिटल इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर होस्ट किया जाएगा, जिसमें Facebook, Twitter और Youtube शामिल हैं।