Samsung Galaxy F62 आज 22 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे Flipkart पर पहली बार फ्लैश सेल में बिक्री के लिए आएगा। Samsung Galaxy F62 को इसके अलावा Samsung India के ऑनलाइन स्टोर, Reliance Digital, Jio रिटेल स्टोर्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोन की यूएसपी 7,000mAh बैटरी के साथ ऑक्टा कोर Exynos 9825 SoC दिया गया है। फोन में आपको 8GB तक का रैम ऑप्शन मिल रहा है। मार्केट में इस फोन की टक्कर OnePlus Nord, Realme X3 SuperZoom, और Realme X7 5G फोन से है। हम आपको यहां Samsung Galaxy F62 के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy F62 Price India, Sale Offers
Samsung Galaxy F62 को भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको फोन में 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिल रही है। फोन के 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। फोन को
Flipkart से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 4 हजार रुपये को नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy F62 Specifications Features
Samsung Galaxy F62 में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ,, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 7,000 एमएएच बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 9.5mm मोटा व 218 ग्राम भारी है।
Samsung Galaxy F62 ड्यूल -सिम (नैनो) एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है, जिसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400) सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Exynos 9825 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलता है। Samsung Galaxy F62 (
सैमसंग गैलेक्सी एफ62) फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 का प्राइमरी कैमरा, 123 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
Samsung Galaxy F62 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग में कई कैमरा फीचर्स शामिल है, जैसे सिंगल टेक जो कि 14 अलग-अलग आउटपुट- 10 फोटो व 4 वीडियो लेने में सक्षम है।