नए रियलमी पैड में 2K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी जा रही है जो कि एक LCD पैनल होगा। इसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल का बताया गया है। यह 10 बिट कलर्स सपोर्ट के साथ आएगा।
Android 10 अपडेट रियलमी 3 प्रो को भी मिलना शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी ओर रियलमी 5 प्रो को यह अपडेट फरवरी से मिलना शुरू होगा। रियलमी 3 और रियलमी 3आई एंड्रॉयड 10 अपडेट के लुत्फ अप्रैल से उठा सकेंगे।