Realme ने भारत में Realme P3 सीरीज में Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.83 इंच की 1.5K 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा से लैस है। इसमें 12GB तक रैम और 14GB तक रैम एक्सपेंशन है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है। आइए Realme P3 Ultra 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme P3 Ultra 5G Price
Realme P3 Ultra 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
26,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन बिक्री के लिए realme.com, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री ऑर्डर के लिए आज से उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए बैंक कार्ड से 3,000 रुपये डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर अतिरिक्त 1 हजार रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन शामिल है।
Realme P3 Ultra 5G Specifications
Realme P3 Ultra 5G में 6.83 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल, 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग हैं। इस फोन में ऑक्टा कोर Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC6 GPU शामिल है। यह फोन 8GB / 12GB LPDDR5X RAM और 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड realme UI 6.0 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो P3 Ultra 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का 1/1.56″ Sony IMX896 कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.10 मिमी, चौड़ाई 76.90 मिमी, मोटाई 7.38 मिमी और वजन 183 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती हैं।