Realme Pad 2 लॉन्च 19 जुलाई को होने जा रहा है जिसकी पुष्टि कथित तौर पर कंपनी कर चुकी है। रियलमी के इस नए टैबलेट के साथ कंपनी Realme C53 फोन लॉन्च भी करने जा रही है। ये दोनों डिवाइसेज 19 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे, ऐसा कहा गया है। Flipkart पर Realme Pad 2 माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। Realme Pad 2 के स्पेसिफिकेशंस भी कुछ हद तक सामने आ चुके हैं जिसमें कि टैबलेट 11.5 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2K रेजॉल्यूशन जैसे फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं Realme Pad 2 लॉन्च से पहले इसके बारे में सबकुछ।
Realme Pad 2 लॉन्च डेट 19 जुलाई के लिए निर्धारित की गई है जिसमें अब एक दिन ही बीच में रह गया है। रियलमी पैड 2 के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट
Flipkart पर एक पेज भी
लाइव कर दिया है। हालांकि खबर लिखने के समय पर यह उपलब्ध नहीं था। वहीं, जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। कंपनी पोस्ट के हवाले से इसके स्पेक्स भी यहां बताए गए हैं। आइए Realme Pad 2 के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।
Realme Pad 2 Specifications
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Realme Pad 2 में 11.5 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है जो कि इसके ओरिजनल मॉडल से बड़ा है। नए रियलमी पैड में 2K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी जा रही है जो कि एक LCD पैनल होगा। इसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल का बताया गया है। यह 10 बिट कलर्स सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस में 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है।
यह O1 Ultra Vision टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिसके बारे में कहा गया है कि यह इमेज क्वालिटी को और बेहतर बनाएगा। साउंड के लिए इसमें चार स्पीकर देखने को मिल सकते हैं। इसका डिजाइन डुअल टोन में आकर्षक लग सकता है। टैबलेट को ग्रीन और ब्लैक शेड्स में उतारा जा सकता है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशंस जैसे प्रोसेसर और
बैटरी आदि के बारे में अभी पुष्टि होना बाकी है। इससे पहले आए
Realme Pad के स्पेक्स भी आपको बता देते हैं जिससे कि पता चल सके Realme Pad 2 में कितना अपग्रेड मिलने वाला है।
Realme Pad specifications
Realme Pad में Android 11 बेस्ड Realme UI दिया गया है। इसमें 10.4 इंच WUXGA+ (1,200x2,000 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82.5 प्रतिशत है। स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करने के लिए इसमें Dark Mode दिया गया है और आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए Sunlight Mode दिया गया है, ताकि आउटडोर में ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस मिले। इसके अलावा, टैब में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। Realme Pad में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।