स्मार्टफोन मार्केट पर सबकी निगाहें हैं कि जाते-जाते इस साल के अंत में कौन से नए स्मार्टफोन्स मार्केट में आएंगे। तो आपको बता दें कि आने वाले दिनों में Vivo, Honor, Realme, Poco जैसी चार कंपनियों के स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। Honor GT, Vivo Y300 5G फोन 16 दिसंबर को मार्केट में आएंगे। वहीं, Realme 14x को कंपनी भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी।
लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में भारत में इस हफ्ते कई एडिशन देखने को मिलेंगे। तीन स्मार्टफोन कंपनियों के फोन भारत में इस हफ्ते दस्तक देने वाले हैं जबकि एक चर्चित स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने जा रहा है। Xiaomi, Motorola, और Vivo भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश करने जा रही हैं। जबकि Realme की ओर से चीन में लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश किया जाएगा।
साल खत्म होने में अब करीब दो महीने बचे हैं। ऐसा नहीं है कि अब हमें इस साल नए स्मार्टफोन देखने को नहीं मिलेंगे। इन दो महीनों में Realme, Oppo, OnePlus और Vivo के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। OnePlus 13 को अक्टूबर में और Realme GT 7 Pro को नवंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स आने वाले हफ्तों में भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे।
2024 के बचे हुए महीनों में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने Vivo X200 सीरीज और Oppo Find X8 डिवाइसेज को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, शाओमी 15 सीरीज को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। लाइन में वनप्लस 13, ऑनर मैजिक 7 सीरीज जैसी डिवाइसेज भी हैं। इनके अलावा, रेडमी, आईकू और रियलमी के कई फोन लॉन्च हो सकते हैं।
स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड सितंबर 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इस महीने Apple की iPhone 16 सीरीज नए फीचर्स के साथ दस्तक देगी। Motorola Razr 50 लॉन्च किया जाएगा जो कि एक किफायती फोल्डेबल फोन है। इस बीच Huawei स्मार्टफोन डिजाइन लिमिट को पार करते हुए ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल पेश करने के लिए तैयार है। इसके अलावा Redmi Note 14 सीरीज पेश होने की उम्मीद है।
Realme GT Neo 6 फोन जल्द ही लॉन्च होने की बात यहां सामने आई है। टिप्स्टर के मुताबिक यह Snapdragon 8s Gen 3 से लैस होगा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मिलेगा।