• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Upcoming Smartphones in India 2024: OnePlus 13 से लेकर Realme GT 7 Pro तक, इस साल भारत में लॉन्च होंगे ये 5 फोन!

Upcoming Smartphones in India 2024: OnePlus 13 से लेकर Realme GT 7 Pro तक, इस साल भारत में लॉन्च होंगे ये 5 फोन!

यदि आप भी अपकमिंग स्मार्टफोन पर नजर रखे हुए हैं, तो हम आपको यहां उन पांच स्मार्टफोन सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी अपने घरेलू बाजार में लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है और ये सभी जल्द भारत में भी आने वाले हैं।

Upcoming Smartphones in India 2024: OnePlus 13 से लेकर Realme GT 7 Pro तक, इस साल भारत में लॉन्च होंगे ये 5 फोन!

Photo Credit: Vivo

Vivo X200 (ऊपर तस्वीर में) सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा चुका है

ख़ास बातें
  • Oppo Find X8 और Vivo X200 सीरीज चीन के बाद भारत में होगी लॉन्च
  • OnePlus 13 और iQoo 13 का इंडिया लॉन्च भी है तय
  • Realme GT 7 Pro को भी इसी साल भारत लाया जा सकता है
विज्ञापन
Upcoming Smartphone Launch in India : साल खत्म होने में अब करीब दो महीने बचे हैं। ऐसा नहीं है कि अब हमें इस साल नए स्मार्टफोन देखने को नहीं मिलेंगे। इन दो महीनों में Realme, Oppo, OnePlus और Vivo के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। OnePlus 13 को अक्टूबर में और Realme GT 7 Pro को नवंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स आने वाले हफ्तों में भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, हाल ही में अपने घरेलू बाजार में लॉन्च हुई Vivo X200 सीरीज भी जल्द भारत में कदम रखेगी। यदि आप भी अपकमिंग स्मार्टफोन पर नजर रखे हुए हैं, तो हम आपको यहां उन पांच स्मार्टफोन सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी अपने घरेलू बाजार में लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है और ये सभी जल्द भारत में भी आने वाले हैं।
 

Upcoming Smartphones in India

Oppo Find X8 Series

Oppo Find X8 सीरीज को चीन में गुरुवार, 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज में Find X8 के साथ Find X8 Pro शामिल है। Oppo चीन में अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के जरिए दोनों मॉडल्स के लिए प्री-रिजर्वेशन भी ले रही है। Oppo Find X8 सीरीज के MediaTek Dimensity 9400 SoC मिलेगा। Find X8 Pro मॉडल में 6.78 इंच की स्क्रीन होने की पुष्टि की गई है और यह 8.24 mm मोटा होगा। इसका वजन 215 ग्राम होगा। वबीं, वेनिला मॉडल में 6.59-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसकी मोटाई 7.85 mm और वजन 193 ग्राम होगा। इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की बात सामने आई है। हैंडसेट वाटरप्रूफ बिल्ड से लैस होगा और इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। दोनों मॉडल में Find X7 सीरीज के समान सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और अलर्ट स्लाइडर मिलेगा। हालिया लीक में दावा किया गया था इस सीरीज को भारत में दिवाली के बाद लॉन्च किया जाएगा, जिसका मतलब है कि यह भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
 

iQoo 13

iQoo 13 को चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। एक लीक की मानें तो iQoo अपने फ्लैगशिप को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। iQoo ने स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को हाल ही में टीज किया था, लेकिन पोस्ट में फोन के मॉडल नेम और सटीक लॉन्च डेट की जानकारी पर्दे के पीछे रखी गई थी। हैंडसेट Qualcomm के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite SoC से लैस होगा जिसे iQOO के Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ जोड़ा जाएगा। iQOO 13 में 2K रिजॉल्यूशन के साथ BOE का Q10 डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा, यह भी कंफर्म है कि फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6,150mAh की बैटरी से लैस होगा।
 

OnePlus 13

OnePlus 13 को चीन में 31 अक्टूबर को लॉन किया जा रहा है। स्मार्टफोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। यूं तो इस स्मार्टफोन के भारत सहित ग्लोबल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक भारतीय टिप्सटर ने दावा किया था कि स्मार्टफोन को भारत में जनवरी 2025 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। फोन ब्लैक ओब्सीडियन सीक्रेट रीयलम, ब्लूज मोमेंट और व्हाइट ड्यू मॉर्निंग डॉन (चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हैंडसेट ColorOS 15 पर चलेगा, जो Android 15 पर आधारित है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की पुष्टि हो चुकी है। OnePlus 13 में IP69 रेटेड बिल्ड मिल सकता है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, इसमें 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50-मेगापिक्सल Sony LYT-818 मुख्य सेंसर हो सकता है।
 

Realme GT 7 Pro

Realme अपने अपकमिंग GT 7 Pro स्मार्टफोन को चीन में 4 नवंबर को लोकल समयानुसार दोपहर 2 बजे लॉन्च करने वाली है। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि इस स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक सटीक लॉन्च डेट शेयर किया जाना बाकी है। भारत में इसे Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आने वाला पहला फोन बताया जा रहा है। Realme फोन 'Eco Sky Screen' से लैस होगा। कहा गया है कि स्मार्टफोन कई वर्ल्ड-फर्स्ट फीचर्स से लैस होगा। इसे दुनिया का पहला नॉन-पोलराइज्ड नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन बताया गया है। इसमें Samsung का इक्वल डेप्थ फोर-माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। फोन Qualcomm अल्ट्रासॉनिक फ्रिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
 

Vivo X200 Series

Vivo X200 Series सीरीज तीन मॉडलों - Vivo X200Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini के साथ पिछले हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च की गई थी। सीरीज के भारत में लॉन्च की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन कंपनी द्वारा सटीक तारीख नहीं बताई गई है। एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन सीरीज को इस नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज MediaTek Dimensity 9400 SoC से लैस है। इनमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा सिस्टम Zeiss द्वारा को-इंजीनियर्ड है। वेनिला मॉडल में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini में क्रमशः 6,000mAh और 5,800mAh बैटरी हैं और ये 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. India vs New Zealand 2nd Test Live: करारी हार के बाद भारत टाई करेगा सीरीज? यहां फ्री में देखें दूसरा टेस्ट मैच!
  2. Paytm को मिली नए UPI यूजर्स एनरोल करने के लिए हरी झंडी
  3. Ulefone के 64MP नाइट विजन कैमरा, 6,200mAh बैटरी वाले मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टफोन की सेल शुरू! जानें कीमत
  4. Vivo कर रही है सस्ते स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी! मॉडल को मिला सर्टिफिकेशन
  5. Upcoming Smartphones in India 2024: OnePlus 13 से लेकर Realme GT 7 Pro तक, इस साल भारत में लॉन्च होंगे ये 5 फोन!
  6. Realme GT 7 Pro फोन 4 नवंबर को इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने टीज किए फीचर्स
  7. Bitcoin में मामूली गिरावट, प्राइस 67,000 डॉलर से ज्यादा
  8. Garmin Fenix 8 सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 86,990 रुपये, बैटरी चलेगी 48 दिनों तक, जानें फीचर्स
  9. WhatsApp Upcoming Features: व्हाट्सऐप में आ रहा है नया फीचर, खत्म हो जाएगी ये बड़ी समस्या
  10. Infinix ने लॉन्च किया Hot 50 Pro, 5,000mAh की बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »