स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां सितंबर के महीने में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। इस महीने Apple की iPhone 16 सीरीज नए फीचर्स के साथ दस्तक देने की उम्मीद है। Motorola Razr 50 लॉन्च किया जाएगा जो कि एक किफायती फोल्डेबल फोन है। इस बीच Huawei स्मार्टफोन डिजाइन लिमिट को पार करते हुए ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल पेश करने के लिए तैयार है। इसके अलावा Redmi Note 14 सीरीज पेश होने की उम्मीद है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस महीने में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और उनमें क्या कुछ खास होगा।
सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाले आगामी स्मार्टफोन:
Motorola Razr 50Motorola 9 सितंबर को भारत में Motorola Razr 50 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस नए मॉडल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और IPX8 रेटिंग के साथ 3.6 इंच की बड़ी आउटर डिस्प्ले है। रेजर 50 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच FHD+ इंटरनल फोल्डेबल pOLED स्क्रीन है। इसमें Google की जेमिनी एक्सेस, डेस्क मोड और वीगन लेदर फिनिश जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।
Realme Narzo 70 TurboRealme ने पुष्टि की है कि Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन को 9 सितंबर को दोपहर 12:00 IST पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस होगा। Narzo 70 Turbo में 6/128GB, 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB स्टोरेज ऑप्शन आने की उम्मीद है। फोन में EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है।
iPhone 16 SeriesApple 9 सितंबर को अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अफवाह है कि iPhone 16 में 6.1 इंच की XDR OLED डिस्प्ले होगी। जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेंगी। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की XDR OLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जबकि Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है।
Huawei Tri-Fold FoldableHuawei ने 10 सितंबर को एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की घोषणा की है जिससे इसकी की उम्मीद बढ़ गई है कि क्या पेश किया जा सकता है। ऑफिशियल पोस्टर में दी गई जानकारी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि Huawei अपना पहला ट्राइ-फोल्ड फोन पेश करेगी। लीक फोटो के अनुसार, फोल्ड होने पर स्लिम प्रोफाइल और अनफोल्ड होने पर 10 इंच की डिस्प्ले होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीम 10 सितंबर को 14:30 (सीएसटी) पर होगी, जिसे हुवावे के ऑफिशियल वीबो हैंडल पर देखा जा सकता है।
Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2Tecno आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को सितंबर में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन 19 से 24 अगस्त तक घाना में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थे। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लीक के अनुसार, Phantom V Flip 2 की कीमत (8GB/256GB वेरिएंट) GHS 9,800 (लगभग 52,551 रुपये) होगी। वहीं Phantom V Fold 2 (12GB/512GB वेरिएंट) की कीमत GHS 16,550 (लगभग 88,816 रुपये) होगी।
Vivo T3 UltraVivo कथित तौर पर भारत में Vivo T3 Ultra की शुरुआत के साथ अपने T3 लाइनअप का विस्तार करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo T3 Ultra में डाइमेंशिटी 9200 प्लस चिपसेट होगा। Vivo T3 Ultra की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है।
Realme P2 ProRealme भारत में Realme P2 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में P2 Pro को BIS की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। एक रिपोर्ट से 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 12GB RAM वेरिएंट का पता चला। यह फोन गिरगिट ग्रीन और ईगल ग्रे कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।
Redmi Note 14 SeriesRedmi Note 14 5G सितंबर 2024 में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन चीन में रेडियो सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म और यूएस एफसीसी साइट पर नजर आ जुका है। आगामी फोन कथित तौर पर हाइपरओएस 1.0 पर चलेगा। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 5G का सपोर्ट मिलेगा।
Xiaomi 14T SeriesXiaomi सितंबर 2024 में Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Xiaomi 14T में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले, डाइमेंशिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर, 12GB/256GB स्टोरेज और एक Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। Xiaomi 14T Pro में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले होगी। इसमें पावरफुल डाइमेंशिटी 9300+ प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 512GB स्टोरेज आएगी। 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। Xiaomi 14T की कीमत €649 (लगभग 60,229 रुपये) और Xiaomi 14T Pro की कीमत €899 (लगभग 83,429 रुपये) होने की उम्मीद है।