Upcoming Smartphone May 2025: मई का महीना खत्म होने को है और इस महीने के अंत में कई स्मार्टफोन कंपनियों के हैंडसेट भारत में दस्तक देने वाले हैं। इनमें Motorola, Tecno, Realme जैसे ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश करने वाले हैं। रियलमी की Realme GT 7 सीरीज और मोटोरोला की पॉपुलर motorola razr 60 सीरीज के डिवाइसेज मार्केट में हलचल पैदा करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा और कौन से स्मार्टफोन्स का होगा जलवा, और क्या होंगे इनके फीचर्स, आइए इनके लॉन्च से पहले जानने की कोशिश करते हैं।
Motorola razr 60 Motorola razr 60 फोन भारत में 28 मई को लॉन्च के लिए तैयार है। इस सीरीज में कंपनी इससे पहले भारत के अंदर
Motorola razr 60 Ultra को भी लॉन्च कर चुकी है। अब इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट पेश किया जा रहा है। रेजर 60 फोन एक फ्लिप फोल्डेबल फोन है जिसमें भीतरी डिस्प्ले 6.96 इंच का POLED LTPO पैनल होगा। वहीं, आउटर में फोन 3.63 इंच का डिस्प्ले कैरी करेगा। दोनों ही फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन से लैस होंगे। फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाला है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी कंपनी दे सकती है।
Tecno Pova Curve 5GTecno भारतीय मार्केट में अपना अगला 5G फोन पेश करने जा रही है। कंपनी
Tecno Pova Curve 5G को लॉन्च करेगी जिसके लिए 29 मई की डेट निर्धारित है। फोन में AMOLED डिस्प्ले बताया गया है। यह फोन 64MP के मेन कैमरा से लैस होगा। इसके खास फीचर्स में इसकी 5G++ कनेक्टिविटी का जिक्र सामने आ रहा है। फोन में सुपरफास्ट कनेक्टिविटी होने की बात अफवाहों में है। फोन रियर में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। फोन को लेकर अभी बहुत अधिक जानकारी कंपनी की ओर से शेयर नहीं की गई है।
Realme GT 7 Realme GT 7 सीरीज इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में से सबसे चर्चित सीरीज है। सीरीज में कंपनी Realme GT 7 और Realme GT 7T को पेश करने जा रही है। इसका लॉन्च 27 मई के लिए निर्धारित है जिसमें अब थोड़ा ही समय शेष है। Realme GT 7 में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में 7000mAh बैटरी आ सकती है जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
आने वाले ये सभी स्मार्टफोन प्रीमियम मिडरेंज को टारगेट करते हैं। स्मार्टफोन्स को कंपनियां 20 हजार से 50 हजार रुपये की प्राइस विंडो के भीतर लॉन्च कर सकती हैं। अब देखना होगा कि लॉन्च के बाद ये स्मार्टफोन्स मार्केट में यूजर्स द्वारा कितने पसंद किए जाते हैं।