साल 2024 खत्म होने को है। नए साल 2025 के आने में अब केवल दो हफ्ते का ही समय रह गया है। ऐसे में स्मार्टफोन मार्केट पर सबकी निगाहें हैं कि जाते-जाते इस साल के अंत में कौन से नए स्मार्टफोन्स मार्केट में आएंगे। तो आपको बता दें कि आने वाले दिनों में Vivo, Honor, Realme, Poco जैसी चार कंपनियों के स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y300 5G Vivo Y300 5G चीन में 16 दिसंबर यानी आने वाले सोमवार को लॉन्च होने वाला है। डिवाइस हाल ही में रिलीज़ हुए Vivo Y300 Pro 5G से निचला मॉडल होगा। फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप के साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज आ सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें 6.77 इंच का 1.5K 120Hz फ्लैट OLED डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन Android 15 पर रन करेगा। इसमें 44W चार्जिंग फीचर के साथ 6,500mAh की बैटरी होगी।
Honor GT Honor GT चीन में 16 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। यह इस सीरीज में पहला ही मॉडल होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC होगा। इसमें 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Poco C75 5G Poco C75 5G भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह एक नया मॉडल है। इसी के साथ कंपनी Poco M7 Pro 5G को भी लॉन्च करेगी। Poco C75 5G दरअसल Redmi A4 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। यह Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिप से लैस होगा। इसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम हो सकती है।
Poco M7 Pro 5G Poco M7 Pro 5G में 50MP Sony LYT-600 मेन कैमरा आ सकता है। इसमें कई AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। फोन में FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Realme 14x Realme 14x को कंपनी भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो Rs 15000 के नीचे के सेग्मेंट में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला है। फोन में 6.67 इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले होगा। इसमें 50MP मेन कैमरा होगा। फोन में 6,000mAh बैटरी के साथ 45W वायर्ड चार्जिंग आ सकती है। यह Jewel Red, Golden Glow, और Crystal Black कलर्स में पेश किया जा सकता है।