भारत में इस हफ्ते कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप भी नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार करने पर आपको कुछ नए ऑप्शन भी मिल सकते हैं। Lava भारत में 25 जुलाई को Lava Blaze Dragon को लॉन्च करने वाला है। वहीं iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को पेश होगा। इसके अलावा Realme भी अपनी Realme 15 सीरीज 24 जुलाई को लॉन्च करने वाला है, जिसमें Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G शामिल हैं। यहां हम आपको इन आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Blaze DragonLava Blaze Dragon भारत में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा। अमेजन की एक लाइव माइक्रोसाइट से इसकी
पुष्टि हुई है। इससे पता चला है कि यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन गोल्ड कलर में आएगा। इसमें एक रेकटेंगुलर ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला प्राइमरी रियर सेंसर होगा। टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने लाइव फोटो और कुछ फीचर्स
शेयर किए हैं। फोटो से पता चलता है कि यह ब्लैक कलर और रेनबो कलर रियर कैमरा मॉड्यूल से लैस होगा। इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। प्रतीक टंडन (@pratik_tandon) द्वारा
शेयर की गई लाइव फोटो के अनुसार, Blaze Dragon में 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज मिलेगी। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
iQOO Z10RiQOO Z10R भारतीय बाजार में 24 जुलाई को
लॉन्च किया जाएगा। iQOO Z10R भारत में एक्वामरीन और मूनस्टोन कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसकी पुष्टि कंपनी ने एक X पोस्ट में की है। अमेजन की माइक्रोसाइट से
पता चला है कि फोन की कीमत भारत में 20 हजार रुपये से कम होगी। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका AnTuTu स्कोर 7,50,000 से अधिक होने का दावा किया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। यह एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा। iQOO Z10R में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा।
Realme 15 Pro 5G, 15 5GRealme भारत में Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G को 24 जुलाई को
लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इन फोन के बारे में
खुलासा किया है। लीक के अनुसार, 15 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ प्रोसेसर होगा, जबकि15 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट होगा। फोन तीन कलर्स में उपलब्ध होंगे। Realme 15 5G सीरीज में 7,000mAh की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दोनों फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। Realme की भारतीय वेबसाइट पर Realme 15 5G सीरीज
लिस्ट हुआ है। 15 5G में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। वहीं 15 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
Lava Blaze Dragon में कौन सा प्रोसेसर है?
Lava Blaze Dragon में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा।
iQOO Z10R में कौन सा प्रोसेसर है?
iQOO Z10R में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से होगा।
Realme 15 Pro 5G में कौन सा प्रोसेसर है?
Realme 15 Pro 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट होगा।
Realme 15 5G में कौन सा प्रोसेसर है?
Realme 15 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ प्रोसेसर होगा।