स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अक्टूबर, 2025 में नए स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं।
Photo Credit: Oppo
Oppo Find X9 में में डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट होगा।
स्मार्टफोन ब्रांड लगातार नए फीचर्स के साथ नए स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते हैं, जिससे यूजर्स नई टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड रहें। सितंबर आज खत्म हो गया है और अब अक्टूबर शुरू होने वाला है। आज हम अक्टूबर, 2025 में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं जो कि लेटेस्ट प्रोसेसर और कैमरा से लैस होकर आएंगे। कुछ स्मार्टफोन पहले चीन और ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होन के बाद भारत में लॉन्च होंगे तो कुछ भारत में ही दस्तक देंगे। आइए आगामी स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 8 Pro
Realme जल्द ही अक्टूबर में Realme GT 8 Pro को भारत में लेकर आ रही है। हालांकि, अभी तक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। यह फोन भारत में पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट फोन होगा। GT 8 Pro में 2K AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट, 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें 7,000mAh की बैटरी होगी। यह फोन 200 मेगापिक्सल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा से लैस होगा। यह फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7 के साथ आएगा।
Xiaomi 17
Xiaomi जल्द ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला Xiaomi 17 भारत में लेकर आ रहा है। यह फोन चीन में हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है। Xiaomi 17 में 6.3 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका वेरिएबल 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में IP68 रेटिंग और शाओमी ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन है।
Vivo V60e
Vivo भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को Vivo V60e लॉन्च करने की उम्मीद है। लीक के अनुसार, V60e पहला फोन होगा जो कि सेगमेंट में 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले होगी। वहीं मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 प्रोसेसर के साथ 6,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
iQOO 15
iQOO अक्टूबर, 2025 में नए स्मार्टफोन iQOO 15 को पेश करने वाला है। iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 6.85 की 144Hz QHD डिस्प्ले, Q3 गेमिंग चिप और पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा से लैस होगा। iQOO 15 कलर बदलने वाले बैक डिजाइन के साथ आएगा।
OnePlus 15
OnePlus अक्टूबर, 2025 में OnePlus 15 को लॉन्च करने जा रहा है। पहले यह फोन चीन में पेश होगा और उसके बाद ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध होगा। OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K डिस्प्ले होगी। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी होगी जो कि 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Oppo Find X9 सीरीज
Oppo अक्टूबर में 16 तारीख को Oppo Find X9 सीरीज को पेश करने वाला है। Oppo के नए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट होगा। पहले यह चीन में उपलब्ध होगा और उसके बाद ग्लोबल स्तर पर पेश होगा। इस सीरीज में Find X9, Find X9 Pro और Ultra शामिल हो सकते हैं। लीक के अनुसार, Find X9 में 6.59 इंच की 120Hz 1.5K OLED डिस्प्ले होगी। इसमें डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट होगा।
Motorola Edge 60 Neo
Motorola भारतीय बाजार में Motorola Edge 60 Neo को पेश करने वाला है। इस फोन में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट मिलेगा। यह फोन 12GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। Motorola के इस फोन में 6.36 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रेजोल्यूशन, 300 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन