Realme 6 Pro का यह अपडेट नए फीचर के अलावा, अक्टूबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। इसके साथ ही इसमें कुछ सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स और फिक्स भी शामिल हैं।
Realme 6 Pro का नया सॉफ्टवेयर अपडेट सेटिंग्स में सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय और स्मूथ स्क्रॉलिंग फीचर जोड़ता है। इसमें सुपर पावर सेविंग मोड और प्रोसेस मैनेजर में डीप क्लीनअप फीचर भी शामिल किया गया है।
Realme 6i स्मार्टफोन जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था, वहीं Realme 6 इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था। दोनों ही फोन का डिज़ाइन प्रोफाइल एकक जैसा हैं, लेकिन हार्डवेयर को लेकर इन दोनों में ही अलग-अलग फीचर्स मौजूद हैं।
Realme 6 के भारतीय वेरिएंट को RMX2001_11.B.33 वर्ज़न नंबर के साथ नया रियलमी यूआई 1.0 मिला है। नया अपडेट डाउनलोड के लिए रियलमी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर उपलब्ध है।
Realme इंडिया 5 मार्च को भारत में अपनी रियलमी 6 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली थी। वहीं, शाओमी ने भारत में अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ को लॉन्च करने के लिए इवेंट आयोजित किया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस फैसले का कारण भी बताया है।
Realme X का नया अपडेट नया कलरओएस 6 में लेटेस्ट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सुरक्षा पैच जोड़ा है। इसके साथ ही अब रियलमी एक्स यूज़र्स वाई-फाई के जरिए कॉल कर सकते हैं और ले भी सकते हैं।
Realme के अन्य अपडेट की तरह आपको इस ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए भी नोटिफिकेशन मिलेगा। आप चाहें तो Settings > System Update में भी जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।