Realme 5 Update: रियलमी 5 को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। याद करा दें कि रियलमी 5 को Realme 5 Pro के साथ इस साल अगस्त में भारत में उतारा गया है। Realme 5 क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला एक किफायती स्मार्टफोन है। रियलमी 5 स्मार्टफोन भारत में फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है। नया सॉफ्टवेयर सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट और डिफॉल्ट कैमरा ऐप में इंप्रवमेंट के साथ आ रहा है। इसके अलावा रियलमी 5 को मिले अपडेट के साथ अगस्त एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी जोड़ा गया है।
कलरओएस 6.0 अपडेट का फर्मवेयर वर्जन RMX1911EX_11_A.12 है और इसका फाइल साइज़ 2.34 जीबी है। लेटेस्ट अपडेट के बाद
Realme 5 का 12 मेगापिक्सल कैमरा थोड़े बेहतर रिजॉल्यूशन में तस्वीरें खींचने में सक्षम होगा। अपडेट के साथ पोर्ट्रेट मोड इफेक्ट को भी बेहतर बनाया गया है। चेंजलॉग के अनुसार, रियलमी 5 को मिला लेटेस्ट अपडेट WhatsApp और Facebook Messenger वीडियो कॉल की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करेगा।
अपडेट ओवर-द-एयर अपडेट के रूप में उपलब्ध है और आने वाले कुछ हफ्तों में सभी Realme 5 यूज़र तक अपडेट पहुंच जाएगा। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स> सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Realme 5 Price in India, Specifications
भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। रियलमी 5 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है। रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।
इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme 5 चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 5 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।