Realme GT 7 Pro Racing Edition लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Realme ने Realme GT 7 Pro Racing Edition को लॉन्च कर दिया है। Realme GT 7 Pro Racing Edition में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.78 इंच की BOE S2 OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है। GT 7 Pro Racing Edition के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,099 CNY (लगभग 36,896 रुपये) है।