Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में 12GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में 12GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Realme

Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

ख़ास बातें
  • फोन नाइट्रो ओरेंज, रेसिंग ग्रीन, और स्पीड सिल्वर कलर्स में आता है।
  • यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिस पर Realme UI 6 की स्किन दी गई है।
विज्ञापन
Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी की ओर से यह लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट लगा है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिस पर Realme UI 6 की स्किन दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Realme Narzo 80 Pro 5G Price in India, Availability

Realme Narzo 80 Pro 5G की भारत में कीमत 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,499 रुपये में आता है जबकि 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को नाइट्रो ओरेंज, रेसिंग ग्रीन, और स्पीड सिल्वर कलर्स में पेश किया गया है। फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकता है। फोन के लिए अर्ली बर्ड सेल शुरू हो चुकी है जिसके तहत यूजर्स 2 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। 
 

Realme Narzo 80 Pro 5G Features

Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह कर्व्ड पैनल के साथ आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है। जिसके साथ में 12 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है जिसके ऊपर Realme UI 6 की स्किन दी गई है। 

कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 80 Pro 5G में रियर में डुअल कैमरा मिलता है। फोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें OIS का सपोर्ट भी दिया गया है। सेकंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) दी गई है। फोन में 6,050mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। 

Realme Narzo 80 Pro 5G में 6000mAh बैटरी दी गई है। यह 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 65W रीवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, Wi-Fi 6, GPS, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 162.75x74.92x7.55mm हैं और वजन 179 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 60 हजार वाला Samsung Galaxy S24 FE हुआ Rs 25 हजार सस्ता, यहां मिल रही है डील
  2. Realme GT 7 और GT 7T भारत के BIS सर्टिफिकेशन में दिखे, 12GB रैम, 120W फास्ट चार्जिंग लैस होंगे फोन!
  3. पुराने फोन को बदलने का समय आ गया? Google के नए अपडेट से करोड़ों हैंडसेट्स पर पड़ेगा असर
  4. MP Board Result 2025: MP बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट कुछ ही देर में LIVE, ऐसे चेक करें ऑनलाइन
  5. Moto G56 5G लॉन्च होगा 8GB रैम, 5200mAh बैटरी, 33W चार्जिंग, IP69 जैसे फीचर्स के साथ!
  6. भारत में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को Samsung ने दी चुनौती
  7. पाकिस्तानी हैकर्स का भारतीय डिफेंस वेबसाइट्स पर अटैक, कई साइट्स को हैक करने का दावा!
  8. करीब 22 साल बाद बंद हुआ Skype: Microsoft ने यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया, ऐसे बचाएं अपना डेटा
  9. Amazon Great Summer Sale: 2 टन एयर कंडीशनर्स पर भारी डिस्काउंट
  10. OnePlus Nord 5 में मिलेगी 6550mAh की बड़ी बैटरी, जल्द होगा लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »