Realme 15 Pro 5G में गेमिंग के लिए मिलेगा GT Boost 3.0
इस स्मार्टफोन को 11 लाख से अधिक का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिलने से Honor 200 Pro, Motorola Edge 60 Pro और OnePlus Nord 4 को टक्कर देगा। Realme 15 Pro 5G में कंपनी की प्रॉपराइटरी GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फ्रेम-बाय-फ्रेम परफॉर्मेंस को दिखाती है। कंपनी ने बताया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 'पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स' दिए जाएंगे।