Realme 11 Pro+ 5G को Realme ने हाल ही में भारत में पेश किया था। Realme 11 सीरीज के इस स्मार्टफोन ने सेल के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है, जैसा कि कंपनी की ओर से दावा किया गया है। Realme 11 Pro+ 5G की पहली सेल 15 जून को शुरू हुई थी। सेल के पहले ही दिन फोन की 60 हजार यूनिट्स बिक गईं। कंपनी का कहना है कि यह रिकॉर्ड सेल है जो स्मार्टफोन ने हासिल की है।
Realme 11 सीरीज के
Realme 11 Pro+ 5G ने सेल के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के अनुसार, फोन की सेल के पहले दिन, जो कि 15 जून था, 60 हजार यूनिट्स बिक गईं। रियलमी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी है। इतना ही नहीं, Flipkart पर फ्लैश सेल में भी फोन ने कमाल परफॉर्म किया है। फोन का डिजाइन, इसका लैदर फिनिश, प्रीमियम लुक कस्टमर्स को इसकी तरफ खींचने में कामयाब रहा है। 20 हजार से 30 हजार की रेंज में आने वाली ये सीरीज काफी पॉपुलर साबित हो रही है।
इसके अलावा फोन में मिलने वाला कर्व AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरा भी ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रहा। साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग ने भी इसके फीचर्स में अहम रोल प्ले किया है। Realme 11 Pro+ 5G की भारत में कीमत (Realme 11 Pro Plus 5G price in india) 27,999 रुपये है। आइए इसके पूरे स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
Realme 11 Pro+ specifications
Realme 11 Pro+ 5G में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह कर्व्ड डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन Realme UI 4.0 इंटरफेस पर चलता है जो कि Android 13 पर आधारित है।
Realme 11 Pro+ 5G में मीडियाटेक का Dimensity 7050 SoC मिलता है। फोन में 12GB तक रैम दी गई है और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। यह 5000एमएएच बैटरी से लैस है और 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका खास आकर्षण इसका 200MP कैमरा है जो कि मेन सेंसर है। साथ में 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में यह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।