Apple Watch नहीं होती तो क्या होता? हार्ट रेट अलर्ट के चलते ब्रेन ट्यूमर का पता चला, बच गई जान!
टेक गैजेट्स अब सिर्फ कॉल और नोटिफिकेशन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हेल्थ मॉनिटरिंग में भी अहम रोल निभा रहे हैं। यूके में 57 साल की सैम एडम्स को Apple Watch से लगातार Low Heart Rate अलर्ट मिलते रहे। शुरू में उन्होंने इन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में डॉक्टर से जांच कराई। कार्डियक टेस्ट्स और CT स्कैन में उनके दिमाग में एक बेनाइन ट्यूमर निकला, जो ऑपरेशन के लिए जटिल लोकेशन पर है। अब उन्हें नियमित स्कैन और दवाओं पर रहना होगा।