Redmi 14 और POCO M7 आए IMEI डाटाबेस पर नजर, 2025 में होंगे लॉन्च!
हाल ही में Redmi 14 और POCO M7 को IMEI डाटाबेस पर देखा गया है। Redmi 14 4G फोन IMEI डाटाबेस में मॉडल नंबर्स “25028RN03L”, “25028RN03I”, “25028RN03Y” और “25028RN03A” के साथ नजर आया है। POCO M7 4G मॉडल नंबर “25028PC03G”, “25028PC03I” और “25028PC03Y” के साथ नजर आया है। मॉडल नंबर के आखिर में दिए गए अक्षर फिर से डिवाइसेज के लॉन्च किए जाने वाले क्षेत्रों का संकेत देते हैं।