Poco M8 Pro में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के विकल्प हो सकते हैं
यह Poco M7 Pro की जगह ले सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco जल्द ही अफोर्डेबल सेगमेंट में एक हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। Poco M8 Pro की कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन में 6,330 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। यह Android 15 पर बेस्ड कंपनी के HyperOS 2 पर चल सकता है।
TechOutlook की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - 2510EPC8BG के साथ लिस्टिंग हुई है। यह Poco M8 Pro का इंटरनेशनल मॉडल हो सकता है। इससे पहले यह स्मार्टफोन समान मॉडल नंबर के साथ IMEI के डेटाबेस पर दिखा था। Poco M8 Pro में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6,330 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। यह Poco M7 Pro की जगह ले सकता है।
आगामी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth और NFC के विकल्प हो सकते हैं। यह Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चल सकता है। Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच FHD+ gOLED डिस्प्ले (1,080 × 2,400 पिक्सल्स) दिया गया है, यह 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 Ultra का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है।
Poco M7 Pro की रियर कैमरा यूनिट में f/1.7 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Poco M7 Pro की 5,110 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में Poco की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Poco M8 Pro में हो सकती है 6,330mAh की बैटरी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
2030 तक AI बनेगा भारत की नेशनल सिक्योरिटी का इंजन, IFSEC India 2025 में दिखा टेक्नोलॉजी का दबदबा!
Apple यूजर्स सावधान! तुरंत कर लें डिवाइस अपडेट, हो सकते हैं नए स्पाइवेयर का शिकार