Rs 17,000 का Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन Free में दे रहा है Airtel, ऐसे करें क्लेम
Bharti Airtel ने भारत में एक नया और इनोवेटिव कदम उठाया है। कंपनी ने AI-पावर्ड सर्च और नॉलेज टूल Perplexity के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत Airtel के 360 मिलियन (36 करोड़) से भी ज्यादा यूजर्स को Perplexity Pro का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिलेगी। इस Pro प्लान की इंटरनेशनल वैल्यू करीब 17,000 रुपये सालाना है, जिसे अब Airtel ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के एक्सेस कर सकेंगे।